Betul and MP Latest News

अब तरुण,अरुण, स्वीटी से सोशल मीडिया पर मांगे जा रहे रुपए

एपिसोड -3

अब तरुण,अरुण, स्वीटी से सोशल मीडिया पर मांगे जा रहे रुपए
भागलपुर की ठगी सामने आने के बाद कई और मामले उजागर
बैतूल। आमला निवासी फर्जी भाई बहनों द्वारा भागलपुर में 16 लाख की ठगी का मामला पूरे जिले एवं प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है। जिला एवं सत्र न्यायालय में तरुण, अरुण और स्वीटी तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के समाचार प्रकाशित होने के बाद आरोपितों को लेकर लोग खुलकर बोलने लगे है। सोशल मीडिया पर पर 16 घंटे पहले एनएचआई टोल टेक्स के मैनेजर दीपक सिंह ने भी एक पोस्ट अपलोड कर एक लाख रुपए लौटाने के लिए कहा है। हैरत की बात यह है कि इसी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में आकर एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स रामविलास यादव ने भी उनके 18 हजार रुपए खाने की बात लिखी है।
दीपक ने सोशल मीडिया पर लिखी यह पोस्ट

 


दीपक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर करीब 16घंटे पहले अपलोड की गई पोस्ट में लिखा है- चोर मचाये शोर, अपने रंग, रुप के जाल में कितने लोगों को फंसाने वाले रैकेट का आज खुलासा हुआ, ये है आमला के सुषमा आपटिकल के मालिकों का असली चेहरा। दोनों भाई पहले लोगों को लूटते है और फिर अपनी बहन को आगे कर देते है….


आपने खबर छापी है क्या आपने डिटेल निकाली थी?
मैं आराधना बोल रही हूं, आपने जो खबर छापी है, इसके बारे में आपने डिटेल निकाली थी क्या, आपको पता है कि कोर्ट से ये खारिज होने वाली है, खबर किसके थ्रू पता चली है। फरियादी आपके पास इतने डायरेक्ट कैसे आ गई? इस तरह के तमाम सवाल करते हुए विगत दिनों आराधना उर्फ स्वीटी ने परिधि न्यूज से चर्चा में कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप झूठे है। उन्होंने फरियादी के विरुद्ध सबूत देने की बातें भी की, हालांकि अब तक कोई सबूत उनके द्वारा परिधि न्यूज को दिए नहीं है।
इनका कहना…
शाहपुर क्षेत्र के चोपना में मैंने आरोपितों द्वारा लीज पर ली रेत खदान में अपनी गाड़ी किराए पर लगाई थी। तय किराये के अनुसार कोई भुगतान नहीं किया गया। आरोपितों द्वारा पैसे मांगने पर बहाने बना दिए जाते है।
दिलीप सिंह, मैनेजर एनएचआई टोल टैक्स चैन्नई

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.