PARIDHI BREAKING: बैतूल में फिर निर्भयाकांड: स्कार्पियोंं में स्कूली छात्रा से गैंगरेप
✓बैतूल में फिर निर्भयाकांड: स्कार्पियोंं में स्कूली छात्रा से गैंगरेप
✓सूत्र: दो आरोपी हिरासत में, स्कार्पियों जब्त, अन्य की तलाश जारी
परिधि न्यूज बैतूल

जिले के आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूली छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ स्कार्पियों वाहन में तीन से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक दुराचार की घटना ने एक बार फिर बालिका सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सतर्कता और गंभीरता से कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर स्कार्पियों वाहन भी जब्त कर लिया है। छात्रा को घर पहुंचाने के बहाने से गाड़ी में बिठाया गया था और क्षेत्र की किसी पहाड़ी के पास हैवानियत की गई।मामले में अधिकृत जानकारी के लिए एसपी वीरेन्द्र जैन, एएसपी कमला जोशी, मुलताई एसडीओपी एसके सिंह, आमला टीआई राजेश सातनकर को कॉल किए गए परंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
बालिका अपराध के लिए कुख्यात जिला
बैतूल जिला बालिकाओं के अपहरण, नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी, रेप, एवं गैंगरेप एवं महिला संबंधी अपराधों के मामले में पूरे देश में कुख्यात है। पुलिस एवं विभिन्न विभागों द्वारा जिले में लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, लेकिन बावजूद इसके बालिकाओं की सुरक्षा में कहीं न कहीं विफल हो रहे है।