PARIDHI BREAKING: भोलेनाथ के पंडाल में चोरी,दानपात्र में चिल्लर छोड़ नोट ले उड़े चोर
✓भोलेनाथ के पंडाल में चोरी, दानपात्र में चिल्लर छोड़ नोट ले उड़े चोर
✓शहर के व्यस्ततम हाईवे के किनारे दिन दहाड़े चोरी
परिधि न्यूज बैतूल
जिले में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वह गहमागहमी वाले क्षेत्र में दिन-दहाड़े भी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। सूने आवासों के अलावा मंदिरों की दान पेटियां अक्सर चोरों के निशाने पर रहती है लेकिन ताजा मामले में गेंदा चौक पर शिवजी के पंडाल से चोरों ने दान पात्र से हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। गेंदा चौक पर जय भोले सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित की जाती है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है।
यह है घटनाक्रम
जय भोले सेवा समिति के सदस्यों ने पंडाल में हुई चोरी के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने हेतु कोतवाली थाने में आवेदन देकर मांग की है। जय भोले सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 26 सितंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच पंडाल में रखे दान पात्र में रखी राशि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली है। दानपात्र में करीब 5 से 8 हजार रुपए होने की संभावना समिति सदस्यों ने जताई है। समिति के सदस्यों ने पुलिस से निवेदन किया है कि दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक पंडाल में समिति का कोई भी सदस्य नहीं था इसी दौरान चोर ने मौका पाकर दान पात्र से नोट-नोट निकाल लिए और सिक्के छोड़ दिए। समिति सदस्यों ने गेदा चौक पर लगे विभाग के एवं निजी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी चोर की तलाश करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार समिति सदस्यों को 27 सितंबर को सुबह 11बजे कोतवाली बुलवाया गया है। भोलेनाथ के पंडाल में चोरी से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है।