Betul and MP Latest News

PARIDHI PRSHASHNIK DAIRY 1️⃣👉महिला एवं बाल विकास विभाग की सतर्क टीमों ने बचाया नाबालिक बालिकाओं का भविष्य, लाड़ो अभियान के तहत जिले में रोके 10 बाल विवाह,2️⃣👉 निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के चलते 7 फरवरी तक अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां प्रतिबंधित,3️⃣👉सांसद खेल महोत्सव 2025 : ग्राम बेलकुण्ड, मासोद, बैतूल के भारत भारती में क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित,4️⃣👉 जेएच कॉलेज में विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण शुरू,5️⃣👉 मूल्य आधारित शिक्षा के उद्देश्य एवं प्रभाव पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन,6️⃣👉 सफलता की कहानी:मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से कमल की बदली जिंदगी

परिधि प्रशासनिक डायरी बैतूल 

1️⃣👉लाड़ो अभियान के तहत जिले में रोके 10 बाल विवाह

जिले में लाड़ो अभियान के तहत चलाए जा रहे बाल विवाह रोकथाम अभियान का असर साफ दिखने लगा है। महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, प्रशासन और चाइल्ड लाइन की संयुक्त कार्रवाई से वर्ष 2025-26 में अब तक 10 बाल विवाह होने से रोके गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि सभी मामलों में विभागीय टीमों की तत्परता और परिवारों की समझदारी से नाबालिक बालिकाओं का भविष्य अंधकार में जाने से बचा है।
—भीमपुर ब्लॉक : समझाइश से रुका विवाह—
ग्राम वारेढाना में 16 मई को नाबालिक बालिका का विवाह होने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। परियोजना अधिकारी श्रीमती रामबाई गुबरेले के नेतृत्व में अधिकारियों ने परिवार को बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी। समझाइश के बाद परिवार ने बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह कराने की सहमति दी।

—आठनेर ब्लॉक : त्वरित कार्रवाई से रोके दो विवाह—
ग्राम धनोरा में नाबालिक बालिका का विवाह 10 मई को होना तय था। सूचना मिलते ही प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती रंजीता जोशी, विभाग की टीम एवं स्थानीय सरपंच, ग्राम कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा देवी बारस्कर, नासिका मालवी, स्थानीय पुलिस बल के साथ पहुंचकर विवाह रुकवाया। इसी ब्लॉक के ग्राम मातका धायवाणी पंचायत में चाइल्डलाइन से मिली सूचना पर भी टीम ने नाबालिक विवाह रुकवाया। परिजनों ने बालिका की 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर विवाह करने का वचन दिया।

–प्रभातपट्टन ब्लॉक : सीमापार सूचना पर भी की कार्रवाई—
ग्राम डोहलन में महाराष्ट्र से आई सूचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती वीरमति उबनारे, तहसीलदार, थाना प्रभारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम ने पहुंचकर बाल विवाह रोका। दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाह स्थगित कराया गया।

–बैतूल ब्लॉक : कानूनी जानकारी से बदला नजरिया–
ग्राम चिखलार और हिवरखेडी में दो घटनाओं में परियोजना अधिकारी श्री निरमल सिंह ठाकुर की टीम ने बाल विवाह रोकते हुए परिवारों को कानूनी प्रावधान बताए। बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह दंडनीय अपराध है, जिसमें 2 वर्ष की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

भैंसदेही ब्लॉक : परिवारों ने दिखाई जिम्मेदारी
ग्राम बारामाचा में 30 अप्रैल 2025 को और भैसदेही के शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 03 हनुमान वार्ड में नाबालिक का विवाह 29 अप्रैल 2025 होने की सूचना पर प्रभारी परियोजना अधिकारी, श्रीमती उषा मसीह, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की टीम से संगीता आजने, पयर्ववेक्षक, बीसी, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती ठाकुर, कविता कावडकर सभी मौके पर पहुंचे और बाल विवाह रुकवाए। परिवारों ने विभाग की समझाइश मानते हुए बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर विवाह करने की बात कही।

—सारणी नगर : टीम की सतर्कता से बची नाबालिक की जिंदगी—
नगर के वार्ड क्रमांक 30, विष्णुसिंह गोंड वार्ड में 30 अप्रैल 2025 को नाबालिक का विवाह होने की सूचना पर परियोजना अधिकारी प्रभारी संगीता धुर्वे आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती शालिनी, आशा कार्यकर्ता, पार्षद विवाह स्थल पर पहुंचे। नाबालिक के परिवार वालों से बात कर समझाईश देते हुए कानूनी जानकारी दी गई और विवाह रुकवाया गया।

2️⃣👉 निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के चलते 7 फरवरी तक अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां प्रतिबंधित

बैतूल /मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार जिले के सभी निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी तथा उनसे जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी 28 अक्टूबर से प्रारंभ इस विशेष अभियान में सक्रिय रहेंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं विभागीय बीएलओ /बीएलओ सुपरवाइजरों का अवकाश 7 फरवरी 2026 तक प्रतिबंधित किया है। इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अत्यावश्यक या अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
 3️⃣👉सांसद खेल महोत्सव 2025 : ग्राम बेलकुण्ड, मासोद, बैतूल के भारत भारती में क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित


बैतूल/केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा संसदीय क्षेत्र श्री दुर्गादास उईके के मार्गदर्शन में जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया खेल संस्कृति को बढावा देने, स्वदेशी एवं मुख्यधारा खेलों को प्रोत्साहित करने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने तथा फिट इंडिया आंदोलन का समर्थन करने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन संसदीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी के तहत आठनेर विकासखंड के बेलकुण्ड, प्रभात पट्टन के मासोद एवं बैतूल के भारत भारती में 30 अक्टूबर को क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, रस्साकशी खेल में खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की।
विकासखण्ड प्रभापतट्टन में मासोद क्लस्टर प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों नें मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मिलित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बैतूल के भारत भारती में क्लस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री कृष्णा लोखंडे, सरपंच श्री पुन्नू वाडिवा, खेल प्रभारी भारत भारती श्री लोकेश धुर्वे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, रस्साकशी खेल में 200 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की। इसी प्रकार विकासखंड आठनेर में बेलकुण्ड क्लस्टर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी मौजूद थे। एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, रस्साकशी खेल में 210 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की।सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत 31 अक्टूबर को विकासखण्ड आठनेर के हिडली, प्रभात पट्टन के बिरुल बाजार एवं बैतूल के बैतूल बाजार में क्लस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी।उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्लस्टर स्तर से खिलाड़ी चयनित होकर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे। विकासखण्ड के पश्चात संसदीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।
4️⃣👉 जेएच कॉलेज में विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण शुरू


बैतूल /राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन गुरुवार को जेएच कॉलेज में बीएलओ का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में बीएलओ को 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलने वाले घर-घर सर्वे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में पात्र और अपात्र मतदाताओं की पहचान, फॉर्म भरने की प्रक्रिया, एवं फील्ड में पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण भाग संख्या के अनुसार तीन दिवसों तक आयोजित किया जाएगा।
5️⃣👉 मूल्य आधारित शिक्षा के उद्देश्य एवं प्रभाव पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन


बैतूल/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीटलेंस जयवंती हॉक्सार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में 30 अक्टूबर को “मूल्य आधारित शिक्षा के उद्देश्य एवं प्रभाव” विषय पर एक दिवसीय राष्‍ट्रीय वेबीनार आयोजित किया गया। वेबीनार का आयोजन प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे के संरक्षण एवं संयोजक डॉ. अनिता सोनी, विभागाध्यक्ष हिन्दी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। वेबिनार के मुख्य वक्ताब डॉ. गौरी त्रिपाठी, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी्, गुरु घासीदास केन्द्रीकय विश्व्विद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एवं डॉ. सुरेश गोहे विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, हंसराज कॉलेज, उपअधिष्ठाहता छात्र कल्याण दिल्लील विश्व‍विद्यालय थे।
मुख्यल वक्ताव डॉ. गौरी त्रिपाठी ने अपने सार्थक व्या ख्या्न में कवि निराला की ‘सरोज स्मृति’ एवं ‘कामायनी’ का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा, कर्म और नैतिकता से ही हम मूल्यों का निर्धारण कर सकते हैं। मुख्यग वक्ताा, डॉ. सुरेश गोहे ने अपने व्याहख्याान का शुभारम्भि गुरु वंदना से किया। उन्होंने यह स्पष्ट किया, कि मूल्यत आधारित चिंतन व्यसवहारिक दृष्टि से ही करने होगें ।
वेबीनार के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने कहा कि समाज में बड़ती हिंसा, असहिष्णिुता, पारस्परिक वैमनस्‍य, स्वार्थपरता मूल्यक आधारित शिक्षा की उपेक्षा का परिणाम है। मानव की स्वार्थपरता एवं असंवेदनशीलता प्रकृति के निष्ठु र दोहन एवं तदजनित प्राकृतिक आपदाओं के रूप में परिलक्षित है।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अनीता सोनी, विभागाध्यक्ष हिन्दीं के द्वारा कहा कि आज का युवा मानसिक कुण्ठा, भ्रष्टाचार एवं चुनौतियों से ग्रसित है, इन चुनौतियों के लिए नैतिक मूल्यों की आवश्यकता है, जो शिक्षा के द्वारा ही संभव है। डॉ. राकेश पंवार के द्वारा वेबीनार का समीक्षात्मचक उद्बोधन दिया एवं डॉ. देवी सिंह सिसोदिया के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. संतोष पंवार ने किया। इस अवसर पर वेबीनार आयोजक समिति, संयोजक डॉ. अनिता सोनी, सह संयोजक डॉ. प्रगति डोंगरे, सदस्यकगण डॉ. शीतल खरे, डॉ. देवी सिंह सिसोदिया, डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. शारदा द्विवेदी, डॉ. रशिम अग्रवाल, प्रो. संतोष पंवार एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्या,पकों ने अपना सहयोग प्रदान किया। वेबीनार में 200 प्राध्याेपकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
6️⃣👉 सफलता की कहानी:मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से कमल की बदली जिंदगी
✓अब स्थायी दुकान में संचालित हो रहा कमल का सेलून


बैतूल/मेहनत और शासकीय योजना का सही उपयोग कर जीवन बदला जा सकता है। बैतूल मुख्यालय के शास्त्री वार्ड कमल उच्चसरे इसका सजीव उदाहरण है। कमल पहले बैतूल सदर क्षेत्र में फुटपाथ पर टीन शेड में हेयर सेलून चलाते थे। सीमित संसाधनों के बीच व्यवसाय चलाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। इसी दौरान उन्हें एमएसएमई उद्योग विभाग के जिला स्तरीय शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। योजना के तहत कमल ने कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे बैंक को प्रेषित किया गया। बैंक स्तर से उनके प्रकरण में 2 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया। आज कमल उच्चसरे अपने स्थायी दुकान में आधुनिक सुविधाओं वाले सेलून का संचालन कर रहे हैं।
इस व्यवसाय से वें अपने परिवार का जीवनयापन सुगमता से कर रहे हैं, वहीं अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार का अवसर दे रहे हैं। कमल ने बताया कि वे बैंक से प्राप्त ऋण की किश्तों का नियमित भुगतान कर रहे हैं और भविष्य में अपने व्यवसाय को और विस्तार देने की योजना बना रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जीवन में आई खुशहाली के लिए कमल ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.