अग्निवीर बनने युवाओं ने चुना अग्निपथ
दुर्गम रास्ते पर 25 किमी चले, दिखा देश सेवा के लिये जज्बा, युवतियां भी नही पीछे
अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश
बैतूल। सेना में अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर जहां एक ओर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं जिले के युवा अग्निवीर बनने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने सेना में अग्निवीर बनने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
कंमाडो एकेडमी बैतूल के संचालक पवन कुमार अहाके द्वारा युवाओं को भर्ती के नियमों से लेकर फिटनेस तथा अन्य कई जानकारियां दी जा रही है।
जंगल कैम्प में 110 युवाओं ने खुद को परखा

कमांडो एकेडमी द्वारा शनिवार को अग्निवीर योजना की तैयारी के उद्देश्य से जंगल कैंप का आयोजन किया। इसमें 110 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें 20 युवतियां भी शामिल रही। भर्ती को लेकर युवाओं में इतना जोश दिखा कि उन्होंने बैतूल से बारहलिंग तक जंगल के दुर्गम रास्ते से 25 किमी का सफर पैदल तय किया।
अवसर मिला तो बनेंगे अग्निवीर करेंगे देश सेवा
युवाओं का कहना है कि वे सेना में अग्निवीर बनकर देश सेवा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि फिजिकल ट्रेनर पवन कुमार अहाके द्वारा सभी युवाओं को भर्ती संबंधित जानकारियां दी जा रही है, जिसे लेकर वे बेहद उत्साहित और खुश हैं। इन युवाओं का कहना है कि अग्निपथ योजना के तहत देश सेवा करने का अवसर हमें मिल रहा है।