Betul and MP Latest News

अब तो हेमंत भैया ने भी कह दी यह बात..भोपाल के चक्कर काटने और बायोडाटा लेकर घूमने वालों को नहीं मिलेगा मोर्चा में पद

✓अब तो हेमंत भैया ने भी कह दी यह बात..भोपाल के चक्कर काटने और बायोडाटा लेकर घूमने वालों को नहीं मिलेगा मोर्चा में पद

परिधि न्यूज बैतूल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने साफ तौर पर यह बात कह दी है कि मोर्चा में बायोडाटा लेकर घूमने वालों को पद नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा है कि कोई भी अपनी जन्मकुंडली लेकर शादी के लिए नहीं निकलता है, समाज उसकी अच्छाई को बताता है।इसलिए मोर्चे में ऐसे नेताओं का चयन करे जो जनजाति क्षेत्र में प्रभाव रखते है, न कि ऐसे नेताओं का चुनाव रखे जो भोपाल के चक्कर काटते है और अपना बायोडाटा खुद ही रखते है।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने यह बाते भले ही भोपाल में पार्टी के कार्यक्रम में कही है, लेकिन बैतूल के नेताओं को भी इससे सीख लेते हुए सिफारिश से दूर रहकर अपना बायोडाटा बनाने की बजाय अपनी इमेज लोगो के बीच बनाने का प्रयास करना चाहिए। अपने ही लोग अपने साथ न लेकर चल पाने वाले काफिला कैसे जुटा पाएंगे यह सीख लेकर यदि नेतृत्व की इच्छा रखेंगे तो  यकीनन पार्टी में ओहदा भी मिलेगा और सम्मान भी। बहरहाल मोर्चे में नियुक्ति को लेकर अब पार्टी भी तत्पर है। बैतूल के जो नेता और नेत्रियां पद की दौड़ में है, उन्हें अपना बायोडाटा खुद पेश नहीं करना है उनका काम और व्यवहार ही उन्हें आगे प्रशस्त करेगा। वैसे सुगबुगाहट है कि कुछ लोगों ने अपना बायोडाटा पहले ही जमा कर दिया है..यदि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की यह बात सुन ली है तो उनके लिए अपना बायोडाटा खुद जमा करने की जल्दबाजी भारी पड़ सकती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.