Betul and MP Latest News

कन्या शिक्षा परिसर बैतूल में अव्यवस्थाओं पर अधीक्षिका ज्योति विजयकर तत्काल प्रभाव से निलंबित

✓कन्या शिक्षा परिसर बैतूल में अव्यवस्थाओं पर अधीक्षिका ज्योति विजयकर तत्काल प्रभाव से निलंबित
परिधि न्यूज बैतूल

कन्या शिक्षा परिसर, बैतूल में अव्यवस्थाओं और छात्राओं की गंभीर शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। करीब 100 छात्राओं द्वारा भोजन की खराब गुणवत्ता, खाद्यान्न में इल्लियां मिलने, शौचालय-स्नानागार की गंदगी, शुद्ध पेयजल की कमी और अधीक्षिका व कर्मचारियों के अनुचित व्यवहार संबंधी शिकायतें कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की गई थीं।
कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैतूल द्वारा की गई जांच में छात्राओं की सभी प्रमुख शिकायतें सही पाई गईं। जांच दल ने भोजन के लिए उपयोग हो रहे चावल में इल्लियां एवं घुन मिलने, स्टोर रूम में चूहे की गंदगी, छात्रावास परिसर और शौचालय-बाथरूम में भारी गंदगी जैसी गंभीर अनियमितताएं दर्ज कीं।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका श्रीमती ज्योति विजयकर को कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा दिए गए उत्तर को असंतोषजनक पाया गया, क्योंकि छात्रावास में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता में अव्यवस्थाएं लंबे समय से बनी हुई थीं। छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े इस मामले में गंभीर लापरवाही का दोषी पाए जाने पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है।
प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत श्रीमती ज्योति विजयकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बैतूल निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
अधीक्षिका के निलंबन के बाद छात्रावास की व्यवस्था सुचारु रखने हेतु श्रीमती ललिता रावसे, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शाला चिखलीआमढाना (विकासखंड घोड़ाडोंगरी) को कन्या शिक्षा परिसर, बैतूल की अधीक्षिका का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.