देशबंधु वार्ड में एक साल की बच्ची को टंकी के पास लावारिस छोड़ गया परिवार
✓अज्ञात 01 वर्षीय नाबालिक बालिका मिलने पर कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, बालिका को किया सुरक्षित
परिधि न्यूज बैतूल

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में जिले में बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की जा रही है। 17नवंबर को सूचनाकर्ता, निवासी देशबंधू वार्ड टिकारी बैतूल द्वारा डायल–112 पर सूचना दी गई कि एक अज्ञात 01 वर्षीय नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के सामने छोड़कर चला गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा पानी की टंकी के सामने देशबंधू वार्ड टिकारी में बालिका को सुरक्षित पाया गया। आसपास निवासरत लोगों से पूछताछ की गई, किंतु किसी भी व्यक्ति द्वारा बालिका या उसके परिजनों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई।
शिशु गृह में सुरक्षित है बालिका
पुलिस टीम द्वारा बालिका के परिजनों की खोज हेतु विनायकम स्कूल रोड वाली गली, गौंडी मोहल्ला, प्रताप वार्ड, मेघनाथ चौक, गडाघाट रोड, अखाड़ा चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर पता तलाश किया गया, परंतु कोई सुराग प्राप्त नहीं हो सका।बालिका की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली बैतूल द्वारा संबंधित विभाग से पत्राचार कर मातृछाया शिशु गृह में बालिका को सुरक्षित रखा गया। 18 नवंबर को बालिका को बाल कल्याण समिति, बैतूल के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया गया है।यदि किसी व्यक्ति को उक्त अज्ञात 01 वर्षीय नाबालिक बालिका या उसके परिजनों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो कृपया तत्काल थाना कोतवाली बैतूल अथवा बाल कल्याण समिति बैतूल को सूचित करें।