प्रसूता के इलाज में लापरवाही पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल सख्त,स्टेट लेवल से निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश
✓प्रसूता के इलाज में लापरवाही पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल सख्त,स्टेट लेवल से निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश
✓दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मृतक के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
परिधि फ़ालोअप न्यूज बैतूल

बैतूल के ग्राम इमलीखेड़ी निवासी प्रसूता समोती पति अमन की इलाज में हुई लापरवाही के आरोप पर स्टेट लेवल से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषी पाएं जाने पर संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मृतक समोती के परिजनों से कहीं।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल शनिवार को घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जिला अस्पताल पहुंचे और यहां मृतक समोती के पति एवं अन्य परिजनों से भेंट की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने परिजनों से आत्मीय चर्चा पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी गंभीरता ओर निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों की बैठक भी लीं।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में भी इलाज करने वाले चिकित्सक के लापरवाही के प्रकरण और प्रभावित परिजनों की शिकायतें सामने आई हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर पूरे प्रकरण की जांच के लिए स्टेट से टीम गठित करने और वर्तमान तथा पहले की सभी शिकायतों पर जांच कर संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, सुधाकर पवार तथा प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें
*जिला अस्पताल में प्रसूता की डेथ बॉडी को ICU में किया शिफ्ट,परिजनों ने लगाए डॉक्टर वंदना धाकड़ पर लापरवाही के आरोप* *https://www.paridhinews.com/14119/*