टी-20 विमेन्स लीग के पांचवें दिन जबलपुर और झारखंड की टीमों ने जीते मैच
✓टी-20 विमेन्स लीग के पांचवें दिन जबलपुर और झारखंड की टीमों ने जीते मैच
परिधि न्यूज बैतूल

पंख, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में एनसीए ग्राउंड पर चल रही पंख टी-20 विमेन्स लीग 2025 के पांचवे दिन पहले मैच में जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 126 रन बनाए। जवाब में डिंडोरी की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और ऑलआउट हो गई। जबलपुर ने यह मुकाबला शानदार प्रदर्शन के साथ जीत लिया।
दूसरे मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। झारखंड की गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए सागर की टीम को 54 रन पर समेट दिया। झारखंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और आसानी से मैच अपने नाम किया।

दिन के मुकाबलों में शहर के प्रतिष्ठित पत्रकारों, व्यापारियों और विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।दूसरे मैच से पहले स्व.विजय खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर सभी खिलाड़ियों, कोचों, दर्शकों और स्कूली बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए इंडियन नेवी से कैप्टन सुमित सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दीपक दयाल पवार, कैप्टन जगदीश गावंडे, सूबेदार जगदीश साहू और सूबेदार आर.एस. सोलंकी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, महामंत्री कृष्णा गायकी, महामंत्री कमलेश सिंह, महेंद्र चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश राठौर, अबिजर हुसैन, बाबा माकोडे, रघुनाथ लोखंडे, संजय लिखितकर, गौरी बालापुरे, अजय पोटफोड़े, मनोज जगताप, फारूख काजी, योगेश जगताप, विनय जितपुरे, विजय गायकवाड, उमेश बारस्कर, घनश्याम राठौर, अनिल ठाकुर, मोहित गर्ग, सुकेश, नीलेश गोस्वामी, आदर्श दुबे, धर्मेंद्र परिहार, आर्यन देशमुख, योगेश रोचलानी, अंशित पाल, आलोक मालवीय, परन बारस्कर, बाबू हिरानी, सिद्धार्थ भार्गव, संजय शुक्ला, नितिन वागद्रे, सुनील द्विवेदी, राकेश दुबे, तरुणा द्विवेदी और नीलम वागद्रे शामिल रहे।इसके अलावा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सुमित सिंह, सूबेदार जगदीश साहू, कैप्टन जगदीश गावंडे, कैप्टन दीपक दयाल पवार, सेवा संगठन कुनबी समाज से मुन्ना मानकर, पंकज साबले, उज्जवल पांसे, तपन मालवीय, रेड क्रॉस से डॉ. अरुण जयसिंहपुरे, डॉ. सुमित मदरेले और अरुण उच्चसरे भी उपस्थित रहे।