रामपुर सब स्टेशन पर करेंगे धरना प्रदर्शन बिजली कटौती, जर्जर तारों और अवैध वसूली से त्रस्त, लाइनमैन को तत्काल हटाने की मांग
✓रामपुर सब स्टेशन पर करेंगे धरना प्रदर्शन
बिजली कटौती, जर्जर तारों और अवैध वसूली से त्रस्त, लाइनमैन को तत्काल हटाने की मांग
परिधि न्यूज बैतूल
शाहपुर ब्लॉक के ग्राम ढप्पा, टेमरा, रामपुर, सेहरा, भग्गूढाना, हाथीकुंड, बोंदरी, सितलझिरी, रामपुर खोखरा और काजरीढाना के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर बिजली कंपनी की लापरवाही पर गंभीर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार बिजली कटौती, जर्जर तारों और लाइन फॉल्ट के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किसानों को पम्प लाइन बंद होने से सिंचाई नहीं मिल पा रही, जिससे पीने के पानी की किल्लत और पशुपालन पर भी असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने विशेष रूप से मौजूदा लाइनमैन की उदासीनता का मुद्दा उठाया, यह आरोप लगाया कि वह शिकायतों पर ध्यान नहीं देता, फोन नहीं उठाता और मौके पर कभी नहीं पहुंचता। इस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 9 नवम्बर तक लाइनमैन को हटाकर किसी योग्य और सक्रिय कर्मचारी की अटैचिंग का लिखित आदेश जारी नहीं किया गया, तो वे 10 नवम्बर को सुबह 10 बजे से रामपुर सब स्टेशन पर शांतिपूर्ण धरना-घेराव करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह विधिसम्मत और शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे।