Betul and MP Latest News

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य अमले को अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही का नोटिस

✓स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य अमले को अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही का नोटिस
परिधि न्यूज बैतूल 

विगत दिवस देर रात्रि को शोभापुर निवासी सारिका मिस्त्री के पुत्र तुषार मिस्त्री के अंगूठे कट जाने के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अमले द्वारा लापरवाही बरती गई। जिसे बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कुमार हुरमाड़े ने बीएमओ घोड़ाडोंगरी सहित जिम्मेदार सभी स्वास्थ्य अमले को अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही के संबंध में सख्त नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार स्वास्थ्य अमले द्वारा मरीज तुषार मिस्त्री के इलाज में कई स्तर पर लापरवाही बरती गई, जिसमें डयूटी के दौरान चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में उपस्थित नहीं पाए गए। आवश्यक ईलाज सामग्री के लिए मरीज के परिजन को परेशानी उठानी पड़ी और इलाज में उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। जिससे मरीज और उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ा। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार किसी भी उपचार के लिए अस्पताल आए पीड़ित मरीज को कोई भी दवाई या उपकरण बाहर से नहीं बुलाने के निर्देश का भी पालन नहीं किया गया। पूरे मामले में शासकीय कर्तव्य निर्वहन के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हुरमाड़े ने खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ.संजीव शर्मा, चिकित्सा अधिकारी घोड़ाडोंगरी डॉ. सोनू गोंड, नर्सिंग ऑफिसर सुश्री भावना पंडोले, संविदा एएनएम सुश्री शिवरती धुर्वे एवं वार्ड बॉय श्री शैलेश वामनकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब तलब किया है। जवाब संतोषप्रद न होने की दशा में संबंधितों के विरुद्ध एक पक्षीय दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी और अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.