बैतूल में होगा ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ परामर्श सम्मेलन
✓बैतूल में होगा ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ परामर्श सम्मेलन
✓4 अक्टूबर को बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की होगी भागीदारी
परिधि न्यूज बैतूल
लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने तथा चुनावी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की अवधारणा पर विचार और विमर्श के लिए बैतूल के अटल बिहारी बाजपेई सभागृह (पीएम श्री जेएच कॉलेज बैतूल) में राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजे किया जा रहा है।
एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के जिला संयोजक अतीत पवार ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत खंडेलवाल (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा मध्यप्रदेश) उपस्थित रहेंगे, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक रोहित आर्य अपने विचार रखेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री एवं बैतूल-हरदा-हरसूद सांसद दुर्गादास उइके करेंगे।
गौरतलब है कि ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की परिकल्पना देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त, पारदर्शी बनाने तथा विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।