रक्षित केन्द्र पुलिस बल की रीढ़ :पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने किया रक्षित केन्द्र बैतूल का निरीक्षण
1️⃣👉रक्षित केन्द्र पुलिस बल की रीढ़ :पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने किया रक्षित केन्द्र बैतूल का निरीक्षण
2️⃣👉बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में हत्या – पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश
3️⃣👉जिले की अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने स्मार्ट पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण हेतु दिए सख्त निर्देश
4️⃣👉भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही – तीन साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार- न्यायालय में पेश
परिधि पुलिस डायरी
1️⃣👉रक्षित केन्द्र पुलिस बल की रीढ़ :पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने किया रक्षित केन्द्र बैतूल का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा 18 सितम्बर 2025 को रक्षित केन्द्र बैतूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अनुशासन तथा कार्यप्रणाली की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने रक्षित केन्द्र में स्थित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया।
शस्त्रागार,वाहन शाखा,सामग्री भंडार शाखा,
आर्म्स शाखा में उपलब्ध हथियारों का भौतिक निरीक्षण कर उनके संधारण एवं उचित रख-रखाव की समीक्षा की गई। उन्होंने राइफलों की नियमित साफ-सफाई, ब्राउनिंग एवं थानों को प्रदायित राइफलों के समय-समय पर मेंटेनेंस कराए जाने के निर्देश दिए।वाहन शाखा में वाहनों की स्थिति का जायजा लेकर उनके सुचारू उपयोग हेतु समय-समय पर उचित रख-रखाव एवं मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सामग्री भंडार शाखा का निरीक्षण कर सामग्रियों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने संधारित्र रजिस्टर/अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
शासकीय आवासों एवं पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा शासकीय आवास/ फैमिली क्वार्टर की समीक्षा की गई। रक्षित निरीक्षक को आवास के आसपास साफ सफाई करवाने ड्रेनेज सिस्टम, एवं बिल्डिंग के मेंटेनेंस के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस परेड ग्राउंड की साफ सफाई एवं परिसर की सुरक्षित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।रक्षित केंद्र के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के प्रति निष्ठा, अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शस्त्रों के उचित रख-रखाव एवं नियमित अभ्यास पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि रक्षित केन्द्र पुलिस बल की रीढ़ है, अतः यहां की व्यवस्था और कार्यप्रणाली में उच्च स्तर की पारदर्शिता और दक्षता अनिवार्य है।
2️⃣👉बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में हत्या – पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश
थाना बैतूल बाजार क्षेत्र अंतर्गत घटित हत्या की गंभीर घटना के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन द्वारा 18 सितम्बर को घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।फरियादी हेमराज पिता देवराव अलोने, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सरगांव ने थाना बैतूल बाजार में सूचना दी कि 17 सितंबर को सुबह लगभग 06:30 बजे उनके पिताजी देवराव अलोने खेत में घास काटने गए थे। दोपहर लगभग 14:30 बजे तक घर वापस नहीं आने पर फरियादी जब खेत पर पहुँचा, तो उसने अपने पिताजी को मक्के के खेत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाया, जिनके सिर पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान थे।फरियादी द्वारा तत्काल पिता को खेत से करीब 200 मीटर दूर स्थित अपने मकान पर लाकर डायल–112 को सूचना दी गई। सूचना पर थाना बैतूल बाजार पुलिस टीम एवं डायल–112 मौके पर पहुँची और घायल देवराव अलोने को शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सुनील लाटा एवं सीन ऑफ क्राइम यूनिट द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने मृतक के परिजनों से चर्चा की तथा खेत में स्थित घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। श्री जैन ने थाना प्रभारी बैतूल बाजार को निर्देशित किया कि अज्ञात आरोपी की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।पुलिस अधीक्षक बैतूल ने आश्वस्त किया है कि अपराध में संलिप्त आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी एवं प्रकरण में त्वरित और ठोस विवेचना की जा रही है।
3️⃣👉जिले की अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने स्मार्ट पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण हेतु दिए सख्त निर्देश
18 जून को पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में जिले की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
सलामी गार्ड द्वारा सम्मान
पुलिस महानिरीक्षक महोदय के बैतूल आगमन पर सलामी गार्ड द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ सलामी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने गार्ड का निरीक्षण किया और तत्पश्चात अपराध समीक्षा बैठक में सहभागिता की।
पुलिस महानिरीक्षक के मुख्य निर्देश
अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला ने अपराध नियंत्रण एवं प्रभावी पुलिसिंग के लिए अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए—
लंबित अपराधों का त्वरित निपटारा:गंभीर एवं पुराने प्रकरणों की प्राथमिकता से विवेचना कर शीघ्र निराकरण किया जाए।स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
गौ-तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्ती:गोवंश परिवहन, मादक पदार्थों की तस्करी एवं सट्टा-पट्टा जैसे अपराधों पर निरंतर निगरानी रखते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।कर्तव्य में कोताही या लापरवाही पूर्णतः अस्वीकार्य होगी।स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा:थाना प्रभारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाया जाए।
जनसहभागिता एवं सामुदायिक पुलिसिंग पर बल: जनसंवाद, चौपाल एवं स्कूल कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से सक्रिय संपर्क बनाए रखा जाए।सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ के सहयोग से अपराधों की रोकथाम हेतु सामूहिक प्रयास किए जाएं।
बैतूल पुलिस की प्राथमिकताएँ
बैठक में पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने बताया कि जिले का मुख्य उद्देश्य अपराधमुक्त, अनुशासित और सुरक्षित समाज का निर्माण करना है। विशेषकर महिला सुरक्षा, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं युवाओं में जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में “प्रयास – एक कोशिश”, “मैं हूं अभिमन्यु” एवं “प्रेरणा दीदी” जैसे जागरूकता अभियान संचालित कर विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व छात्राओं को सशक्त एवं जागरूक किया जा रहा है।बैठक के अंत में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्मार्ट पुलिसिंग को व्यवहार में लाएं तथा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। यह अपराध समीक्षा बैठक बैतूल जिले में अपराध नियंत्रण, प्रशासनिक समन्वय एवं जनसहभागिता आधारित सशक्त पुलिसिंग प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
4️⃣👉भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही – तीन साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार- न्यायालय में पेश
बैतूल पुलिस अधीक्षक वीरेंद जैन द्वारा जिले में अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसते हुए अवैध गतिविधियों के उन्मूलन तथा फरार स्थाई वारंटियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत तीन साल से फरार *अपराध क्रमांक 55/2020 धारा 376(2),(च), 506, 34 ipc का स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है*
गिरफ्तार आरोपी
1. किशोराव पिता तुकाराव कोरकू उम्र 35 साल निवासी= कोड़िढाना
कार्यवाही में योगदान देने वाली पुलिस टीम –*
– थाना प्रभारी – निरीक्षक सरविंद धुर्वे
– प्र आरक्षक – 148 पंजाब
– आरक्षक – 262 तनवीर, 426 मनोज