कारगिल चौक से बच्चा जेल चौक तक 7.89 करोड़ की लागत से बनेगी 10 मीटर चौड़ी सड़क
✓कारगिल चौक से बच्चा जेल चौक तक 7.89 करोड़ की लागत से बनेगी 10 मीटर चौड़ीसड़क
✓कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया निरीक्षण
परिधि न्यूज बैतूल
कारगिल चौक से बच्चा जेल चौक तक 7.89 करोड़ की लागत से शीघ्र ही 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को राजस्व और नगरपालिका अमले ने सड़क निर्माण हेतु मार्किंग कार्य किया।कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीएनसीपी अनुसार स्वीकृत सड़क की ही मार्किंग की जाए। साथ ही कहा कि जिन मकानों व प्रतिष्ठानों का निर्माण अतिक्रमण की श्रेणी में आता है, उन्हें नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही की जाए।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मत्सेनिया ने बताया कि कारगिल चौक से बच्चा जेल चौक तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। मार्किंग कार्य पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।