पूर्व जूनियर कमिशंड ऑफिसर्स एवं परिवार मिलन समारोह में गूंजे देशभक्ति के तराने
आपसी संवाद और पारिवारिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने सराहनीय पहल
✓पूर्व जूनियर कमिशंड आफिसरों (JCOs) का परिवार सहित मिलन समारोह
परिधि न्यूज बैतूल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय क्षेत्र (बैतूल जिले) के पूर्व जूनियर कमिशंड आफिसरों और उनके परिजनों द्वारा 20 अगस्त को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन सुमीत सिंह , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बैतूल एवं ऑनरेरी कैप्टन एल.आर. पवार साहब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व जूनियर कमिशंड आफिसर्स एवं उनके परिवार जनों की उपस्थित रहीं।
समारोह में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तथा आपसी संवाद और पारिवारिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपस्थित सभी अतिथियों ने देश के प्रति निष्ठा और सेवा भाव को दोहराते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।