भीमपुर के पटवारी ढाना में बेटी के सामने मां की निर्मम हत्या
✓पत्नी से विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी से की हत्या , आरोपी फरार
परिधि न्यूज बैतूल
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में थाना चिचोली अंतर्गत घटित इस जघन्य हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर तलाश की जा रही है।
रात दो बजे हुआ विवाद तो कर दिया धारदार कुल्हाड़ी से वार
3 अगस्त को प्रातः चौकी भीमपुर को ग्राम चिखली से टेलीफोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटवारीढाना निवासी सुम्मीबाई सेलूकर, उम्र 40 वर्ष की हत्या उनके पति द्वारा कर दी गई है।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप यादव मय स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी भीमपुर भेजा गया।प्रारंभिक पूछताछ में मृतिका की नाबालिग पुत्री ने बताया कि रात्रि लगभग 02:00 बजे उसके पिता सुखराम सेलूकर (उम्र 45 वर्ष) ने घरेलू विवाद के दौरान उसकी मां सुम्मीबाई सेलूकर से गाली-गलौज कर मारपीट की तथा कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सुबह जब पुत्री जागी तो मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में थाना चिचोली अंतर्गत घटित इस जघन्य हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर तलाश की जा रही है।
मौसेरे बेटे ने दी पुलिस को सूचना
सूचनाकर्ता राहूल पिता स्व. गोरेलाल सेलूकर उम्र 21 साल निवासी गौलीढाना चिखली चौकी भीमपुर थाना चिचोली ने रिपोर्ट किया कि उसकी मौसी सुम्मी सेलूकर ग्राम पटवारीढाना चिखली में रहती हैं, 03 अगस्त को सुबह करीबन 9 बजे मौसी की बेटी ने उसे घर आकर बताया कि रात करीब 2.00 बजे उसके पापा सुखराम सेलूकर ने मम्मी सुम्मी सेलूकर के साथ कुल्हाडी से मारपीट की थी और सुबह तक मम्मी उठी नहीं घायल अवस्था में पडी हुयी है और मम्मी के सिर में से खून निकल रहा है। राहुल अपनी मां शीला सेलूकर घटनास्थल पर पहुंचे। सुम्मी सेलूकर के चेहरे पर चोट के निशान थे और सिर में चोट आकर खून निकला हुआ था। राहुल की रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेन्शन क्रमांक 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस. तथा देहाती अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 103(1) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मृतिका सुम्मी सेलूकर के शव का पी.एम. सीएचसी. भीमपुर में कराया गया ।वर्तमान में आरोपी घटना के पश्चात फरार है, जिसकी तलाश हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है तथा जल्द ही उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।