Betul and MP Latest News

आर.डी.पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक

✓आर.डी.पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
✓पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक
परिधि न्यूज बैतूल

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ ही समग्र विकास के लिए खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रहीं है। परिणामस्वरूप आर.डी.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी देश के ख्यातिनाम तकनीकि, मेडीकल सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेशित होने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर रहे है। शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आर.डी.पब्लिक स्कूल की उत्कृष्ठता के चलते यहां के शिक्षक भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल और जिले का नाम रौशन कर रहे है। राजस्थान के झालावाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल के विज्ञान शिक्षक और वेटलिफ्टर कौशिक मेहरा ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर सफलता का परचम लहराया। पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाले वेटलिफ्टर कौशिक मेहरा आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में विज्ञान के शिक्षक है। इस उत्कृष्ठ सफलता के लिए श्री मेहरा को आर.डी.पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल सहित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी है।
ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा


राजस्थान के झालावाड़ में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब राज्यों में ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आर.डी.पब्लिक स्कूल के युवा शिक्षक और वेटलिफ्टर कौशिक मेहरा ने इन प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए डेड लिफ्ट में 270 किलो वजन उठाकर स्वर्ण, बेंच प्रेस में 130 किलो और स्क्वाट में 195 किलो वनज उठाकर कांस्य व रजत पदक हासिल किया। अभी तक श्री मेहरा प्रदेश स्तर की दो प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक वजन उठाकर 6 गोल्ड मेडल जीत चुके है। उल्लेखनीय है कि आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल के विज्ञान शिक्षक श्री मेहरा ने लगभग चार महीनें पहले इंदौर में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में तीन गोल्ड मैडल हासिल कर ‘‘ स्ट्रांगेस्ट मैन ऑफ एमपी” का खिताब जीता था।
प्रेरणा का स्त्रोत है यह उपलब्धि- ऋतु खण्डेलवाल
आर.डी.पब्लिक स्कूल के विज्ञान शिक्षक कौशिक मेहरा द्वारा राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैपिंयनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पद हासिल करने पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने इस उत्कृष्ठ सफलता के लिए उन्हें बधाई देकर कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है और विज्ञान शिक्षक कौशिक की उपलब्धि प्रेरणा का स्त्रोत है। डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने कहा कि विज्ञान जैसे गहन विषय को सहजता और सरलता से पढ़ाने वाले शिक्षक कौशिक मेहरा ने शक्ति के खेल पावर लिफ्टिंग में उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर हमारे संस्थान के ‘‘हर बच्चा और हर शिक्षक विशेष है‘‘ के कॉन्सेप्ट को स्थापित किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.