लियो-लायंस क्लब बैतूल एमिगोस ने लगाए एक हजार पौधे
✓लियो-लायंस क्लब बैतूल एमिगोस ने लगाए एक हजार पौधे
परिधि न्यूज बैतूल
20 जुलाई को लियो-लायंस क्लब बैतूल एमिगोस ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए अपने पहले ही मेगा आयोजन में एक हजार पौधों का वृहद रोपण कर एक नई मिसाल पेश की। क्लब के अध्यक्ष तिलक पगारिया, सचिव अभय महेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष रोहित थारवानी के नेतृत्व में यह आयोजन जनआंदोलन का रूप ले सका, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भागीदारी कर पौधारोपण में सक्रिय योगदान दिया।
क्लब के प्रवक्ता नीलराज पगारिया ने, सचिव अभय महेश्वरी ने बताया कि आने वाली जन्माष्टमी पर कोठी बाजार स्थित कृष्ण मंदिर परिसर में दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर की टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमला कॉलेज के प्राचार्य पी.के. मिश्रा, लायन अनिल दुबे, पीडीजी एमजेएफ लायन पी.एस. बग्गा, एमजेएफ लायन बी.आर. कुबड़े (अध्यक्ष लायंस क्लब सिटी), जितेन्द्र कपूर, लायन उमा पवार (अध्यक्ष लायन क्लब बैतूल महक) और लायन बोहरपी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
कोषाध्यक्ष रोहित थारवानी ने दोनों सहयोगी क्लब लायन क्लब बैतूल सिटी और लायन क्लब बैतूल महक के वरिष्ठ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सभी सहयोगियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में गायत्री परिवार, स्माइल ग्रुप और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी सहयोग किया। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सक्रिय सदस्य प्रजग भार्गव, नीलराज पगारिया, हिमांशी धोटे, स्वप्निल पवार, आदेश लुनिया, ऋद्धि पगारिया, आरती दीक्षित, आकाश सैनानी, गौरव माहेश्वरी, यश दुबे, जपप्रीत सिंह अहलूवालिया, शुभम सोनी, ध्रुव शुक्ला, रौनक गोठी, सुरभि गोठी, अदिति दीक्षित एवं अन्य सभी एमिगोस सदस्यों का विशेष योगदान रहा।