परिधि प्रशासनिक डायरी: 6.40 करोड़ की लागत से बने संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण, राजस्व सेवाएं होंगी सुगम
1️⃣👉6.40 करोड़ की लागत से बने संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण, राजस्व सेवाएं होंगी सुगम
बैतूल, 20 जुलाई,2025/ जिले में 6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके एवं प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल के कर कमलों से संपन्न हुआ।इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने नवीन भवन में स्थापित कार्यालयों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
नवनिर्मित भवन से आमजन को राजस्व सेवाओं का त्वरित और सुगम लाभ मिलेगा।लोकार्पण समारोह में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, श्री सुधाकर पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, एसडीएम श्री मकसूद अहमद, तहसीलदार श्री गोवर्धन पाठे समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
2️⃣👉पुलिस चौकी की मिली सौगात: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किया भूमि पूजन
बैतूल/ जिले की ग्राम पंचायत कढ़ाई सोनाघाटी में रविवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस चौकी की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने विधिवत पूजन-अर्चन कर भूमि पूजन संपन्न कराया।काफी समय से सोनाघाटी क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के दृष्टिकोण से पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयासों से यह बहुप्रतीक्षित सौगात अब क्षेत्रवासियों को प्राप्त हुई है।इस अवसर पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सुधाकर पवार सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी सहित पुलिस विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।