Betul and MP Latest News

PARIDHI POLICE DAIRY:1️⃣मुस्लिम महिला को दहेज प्रताड़ना एवं ट्रिपल तलाक देने वाले पति सहित सास,ससुर,देवर गिरफ्तार

2️⃣?✓मुलताई पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

3️⃣?हनुमान जयंती पर शोभायात्रा एवं चल समारोह के लिए यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

परिधि पुलिस डायरी

10 अप्रैल 2025

1️⃣

✓मुस्लिम महिला को दहेज प्रताड़ना एवं ट्रिपल तलाक देने वाले पति सहित सास,ससुर,देवर गिरफ्तार

थाना कोतवाली बैतूल में फरियादिया सबा अली पति शोएब अली, उम्र 23 वर्ष, निवासी मोती वार्ड बैतूल द्वारा 3 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उसकी शादी 19 मई2024 को शोएब अली पिता रईस अली के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के पांच दिन बाद से ही पति शोएब अली, सास हनीफा अली, ससुर रईस अली एवं देवर शाहदाब अली द्वारा दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। फरियादिया ने बताया कि दिनांक 31अक्टूबर2024 को दोपहर में आरोपियों द्वारा उसे मारपीट कर दो मंजिला छत से नीचे गिरा दिया गया, जिससे उसका गर्भपात हो गया।उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 85, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के कथन एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 115(2), 117(2), 109 BNS तथा मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 3/4 का इजाफा किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा एसडीओपी बैतूल के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में कार्य करते हुए SIT द्वारा सभी चार आरोपियों को दिनांक 10अप्रैल2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –
1. शोएब अली पिता रईस अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी मोती वार्ड बैतूल
2. रईस अली पिता नूर अली, उम्र 60 वर्ष, निवासी मोती वार्ड बैतूल
3. हनीफा अली पति रईस अली, उम्र 54 वर्ष, निवासी मोती वार्ड बैतूल
4. शाहदाब अली पिता रईस अली, उम्र 24 वर्ष, निवासी मोती वार्ड बैतूल

गिरफ्तारी में शामिल SIT टीम के अधिकारी/कर्मचारी –
• सुश्री शालिनी परस्ते, एसडीओपी बैतूल
• निरीक्षक रविकांत डेहरिया
• उप निरीक्षक चित्रा कुमरे
• उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर
• महिला प्रधान आरक्षक 191 ललिता
• महिला प्रधान आरक्षक 540 रंजना
• महिला आरक्षक 51 निर्मला
• महिला आरक्षक 219 सोनाली मिश्रा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान रहा।

2️⃣

✓मुलताई पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमला जोशी के निर्देशन तथा एसडीओपी मुलताई  एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में मुलताई थाना पुलिस द्वारा अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की गई। 10 अप्रैल को ग्राम गेहूंबारसा के शमशान घाट के पास कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सूचना की पुष्टि उपरांत थाना मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु घेराबंदी कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी

फगनु पिता दशरथ मसराम, उम्र 38 वर्ष, निवासी गेहूंबारसा, थाना मुलताई,विशाल पिता साहेबलाल पदाम, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मंजरी घोघरा, थाना आठनेर,राजकुमार पिता सुरेश लांझीवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम डूडर रैयत, थाना मुलताई,अंकुश पिता सुदामा साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम गेहूंबारसा, थाना मुलताई,शेषू पिता तातू सिरसाम, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गेहूंबारसा, थाना मुलताई को गिरफ्तार किया गया वहीं गोलू पिता शंकर कवनकरे निवासी गेहूंबारसा फरार हो गया।

घटनास्थल से कुल ₹2,330 नकद एवं 52 ताश पत्ते जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना मुलताई में अपराध क्रमांक —/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी गोलू कवनपुरे की तलाश एवं पतारसी जारी है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया, विवेक चौरे, नरेन्द्र कुशवाहा, प्रिंस अहिरवार, सेवाराम, संजीत जाट एवं गोपाल की सराहनीय भूमिका रही।

3️⃣

✓हनुमान जयंती पर शोभायात्रा एवं चल समारोह के लिए यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

ट्रैफिक प्लान एक नजर में

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.