Betul and MP Latest News

जब राजू अग्रवाल को बनना पड़ा बच्चे के साथ बच्चा…पंचमी पर राजीव खण्डेलवाल के निवास पर होली मिलन समारोह में बिखरे सद्भाव और स्नेह के रंग

✓जब राजू अग्रवाल को बनना पड़ा बच्चे के साथ बच्चा…पंचमी पर राजीव खण्डेलवाल के निवास पर होली मिलन समारोह में बिखरे सद्भाव और स्नेह के रंग

परिधि न्यूज बैतूल

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व श्री जी डी खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी राजीव खण्डेलवाल एवं योगी खण्डेलवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर आयोजित गरिमामय समारोह में शहर एवं जिले गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, व्यवसायी, उद्योगपति, समाजसेवी शामिल हुए। इस समारोह में एक दूसरे को रंग लगाकर सभी ने रंगोत्सव शुभकामनाएं दी।

समारोह के दौरान  समाजसेवी एवं व्यवसायी राजू अग्रवाल के कंधे पर बैठकर गौरव किलेदार के नटखट बेटे ने भी होली का जमकर आनंद लिया।बच्चे के बच्चे की तरह श्री अग्रवाल को खेलते देख समारोह में मौजूद लोग आनंदित हो उठे।श्री अग्रवाल ने बच्चे को काफी देर तक अपने कंधों पर बिठाकर समारोह में घुमाया और उसके साथ संवाद करते रहे।समारोह में समाजसेवी एवं कॉन्ट्रेक्टर अरुण सिंह किलेदार भी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे।गौरतलब है कि श्री राजीव खण्डेलवाल द्वारा रंगपंचमी के पर्व पर प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है।इस आयोजन में  बिखरे प्रेम और सद्भाव के रंगों की ताजगी वर्ष भर लोगो के मन में रहती है। यही वजह है कि लोग इस आयोजन का वर्ष भर इंतजार करते है। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.