10वां सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस पर वीर नारी,वीर माताओं और पूर्व सैनिकों का सम्मान
✓10वां सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस पर वीर नारी,वीर माताओं और पूर्व सैनिकों का सम्मान
परिधि न्यूज बैतूल

10वां सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बैतूल में 14 जनवरी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर वीर नारीयां, वीर मातायें, गेलेन्ट्री अवार्ड से सम्मानित भूतपूर्व सैनिक, वरिष्ठ पूर्व सैनिक के साथ तकरीबन 150 से अधिक भूतपूर्व सैनिक एंव जिला सैनिक बोर्ड के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमति वंदना जाट द्वारा वीर नारीयों, वीर माताओं एंव वरिष्ठ पूर्व सैनिको को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिक दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते है जिन्होने देश के लिये अपना जीवन समर्पित किया । सीमा की रक्षा के लिये अदम्य साहस, समर्पण, बलिदान और देशभक्ति के साथ निस्वार्थ सेवा करने वाले सशस्त्र बलों के सेवानिवृत सैनिकों के प्रति हमारा सदैव आभार रहेगा ।
इस अवसर पर कैप्टन (भारतीय नौसेना) सुमीत सिंह (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा 140 पूर्व सैनिकों को उनके द्वारा देश के लिए दिये गए सम्मानजनक योगदान के लिए प्रशासन द्वारा जारी किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उन्होंने बताया की आज ही के दिन सेना के प्रथम कमांडर-ईन-चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा देश के प्रति की गई सैन्य सेवा से सेवानिवृत हुये थे । इस दिन को 2017 से देश के हर पूर्व सैनिक के प्रति सम्मान के रूप में मनाया जाता है । उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि इन बहादुरों की वीरता, धैर्य, द्रढ़ संकल्प और बहादुरी सशस्त्र बलों की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है ।