असंवेदनशील बैतूल: जिला अस्पताल में शौचालय के चेंबर में मिला नवजात शिशु का शव
✓असंवेदनशील बैतूल: जिला अस्पताल में शौचालय के चेंबर में मिला नवजात शिशु का शव
✓अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध
परिधि न्यूज बैतूल

बैतूल जिला आपराधिक मामलों में लगातार सुर्खियां में रहता है, सुर्खियां भी ऐसी कि दिल दहला दे।कही जघन्य अपराध है तो कही असंवेदनशीलता की सभी हद पार है। जिस जिला अस्पताल में नव वर्ष के पहले दिन गूंजने वाली किलकारियों को सोने चांदी के लॉकेट बाटकर उनका वेलकम किया गया वही दूसरे ही दिन एक नवजात का शव अस्पताल के शौचालय में मिलने से हड़कंप मच गया।यह घटना बैतूल में अवैध संबंधों की परिणीति को आईना दिखाने के लिए काफी है।
2 जनवरी को जिला चिकित्सालय बैतूल से प्राप्त देहाती मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 02/26 धारा 194 बीएनएसएस के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में मर्ग क्रमांक 03/26 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया।पुलिस के मर्ग डायरी के अवलोकन एवं प्रारंभिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्भ को छुपाने के उद्देश्य से नवजात शिशु (बालक) के भ्रूण को जिला चिकित्सालय बैतूल स्थित शौचालय के चैम्बर में फेंक दिया गया था। उक्त कृत्य अत्यंत संवेदनशील एवं अमानवीय प्रकृति का है।प्रकरण में प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2026 धारा 94 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है