Betul and MP Latest News

25 वर्ष देश सेवा के बाद सूबेदार मेजर दिलीप झरबड़े सेवानिवृत्त, बैतूल रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

✓25 वर्ष देश सेवा के बाद सूबेदार मेजर दिलीप झरबड़े सेवानिवृत्त, बैतूल रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

✓सेना से सेवानिवृत्त होकर गृह जिला बैतूल पहुंचे, निकाली गई स्वागत रैली
परिधि न्यूज बैतूल

भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स बंगाल रेजीमेंट में पदस्थ रहे ग्राम दनोरा (जीन) निवासी सूबेदार मेजर दिलीप झरबड़े पिता गणपति झरबड़े सेवानिवृत्त होकर 1 जनवरी को अपने गृह जिला बैतूल पहुंचे। बैतूल रेलवे स्टेशन पर उनके आगमन पर पूर्व सैनिक संगठन, परिजन एवं नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।


ज्ञातव्य हो कि सूबेदार मेजर दिलीप झरबड़े ने भारतीय सेना में 25 वर्षों तक अपनी मातृभूमि की गौरवमयी सेवा की है। उनके सम्मान में रेलवे स्टेशन से एक भव्य रैली निकाली गई, जो शिवाजी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए कारगिल चौक स्थित शौर्य स्मारक पहुंची। यहां शहीदों एवं महापुरुषों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत पंचशील बुद्ध विहार सदर में आमसभा एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर सूबेदार मेजर दिलीप झरबड़े की पत्नी मनीषा झरबड़े, पुत्री दिशा, पुत्र गीतांश सहित परिवार के सदस्य अशोक वामनकर, अनिल अतुलकर, भावना वामनकर, सरोज वामनकर, बबीता अतुलकर, सुनिल बारस्कर, पारस वामनकर, शकुन मानकर, सरिता मासोदकर, सुमन पाटिल, अनिल वानखेड़े, आशीष वरखड़े, सोनम अतुलकर, विजय मानकर, दिनेश पाटिल, प्रमोद मासोदकर, प्रियंका उबनारे एवं मयूर वामनकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.