PARIDHI PRASHASHNIK DAIRY BETUL:1️⃣➡️जिलेवासियों को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, 380 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण 2️⃣➡️केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ यादव मंगलवार को बैतूल आएंगे,मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास3️⃣➡️पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा 4️⃣➡️जेएच कॉलेज में एक दिवसीय प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 5️⃣➡️पीएमसीओई जेएच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का शुभारंभ
परिधि प्रशासनिक डायरी बैतूल
1️⃣➡️जिलेवासियों को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, 380 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
✓पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन 23 दिसंबर को
✓केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम

बैतूल/ जिले के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 23 दिसंबर को बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीर बदल देगा। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही जिले को विकास की बड़ी सौगात भी मिलेगी। विभिन्न विभागों के अंतर्गत 26.76 करोड़ रुपए की लागत से 16 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा मेडिकल कॉलेज सहित 357.11 करोड़ रुपए की लागत से 122 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य श्री सुधाकर पवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
—मिनट – टू – मिनट कार्यक्रम—
पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार मंत्री श्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का मंगलवार को दोपहर 2:40 बजे न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा। तत्पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2:45 बजे पुलिस ग्राउंड मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि दोपहर 2:45 से 2:50 तक विभागीय स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2:50 से 2:55 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर आगमन, द्वीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं कन्या पूजन होगा। अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल का उद्बोधन तथा केंद्रीय राज्यमंत्री श्री उइके का उदबोधन होगा। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेजों का भूमि पूजन एवं अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण, मेडिकल कॉलेजों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन होगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का उद्बोधन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा जी का संबोधन होगा। इसके पश्चात सम्मान समारोह एवं हितलाभ वितरण होगा। इसके बाद म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के द्वारा आभार व्यक्त किए जाने के पश्चात अपराह्न 4:10 बजे मुख्यमंत्री जी का हेलीपेड पर आगमन एवं प्रस्थान होगा।
—स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन—
पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमि पूजन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियों के आने की संभावना है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बैतूल मो.न. 9425636311 डॉ. जगदीश घोरे को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्याय मो.न. 8235853496 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
2️⃣➡️केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ यादव मंगलवार को बैतूल आएंगे,मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

बैतूल/केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्रांउड मेंआयोजित कार्यक्रम में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2:45 बजे न्यू बैतूल ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके पश्चात हेलीपेड से पुलिस ग्राउंड पहुंचकर यहां मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 4:35 बजे हेलीपेड बैतूल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
3️⃣➡️पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

बैतूल /कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीपीपी मोड पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पुलिस ग्राउंड बैतूल में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगा।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अतिथियों के आगमन की व्यवस्था, हेलीपैड प्रबंधन, मंच निर्माण, मंच पर आवश्यक सुविधाएं, स्वागत व्यवस्था, लोकार्पण एवं शिलान्यास की प्रक्रिया, हितग्राहियों को लाभ वितरण सहित कार्यक्रम के प्रत्येक बिंदु की मिनट-टू-मिनट समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर वंदना जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
4️⃣➡️जेएच कॉलेज में एक दिवसीय प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन

बैतूल/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हॉकसर शासकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 22 दिसंबर को lpca Laboratories Ltd द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीपीओ प्रो. ऋषिकांत पंथी के संयोजन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने विद्यार्थियों के चयन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में भविष्य में भी इस प्रकार के प्लेसमेंट ड्राइव निरंतर आयोजित किए जाएंगे। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शेषकर ने चयन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा दैनिक समाचार पत्रों के अध्ययन से वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया। lpca Laboratories Ltd की ओर से इंदौर एवं नागपुर से प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें एजीएम/ एचआर हेड श्री बलराम शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर श्री हेमंत तोमर, एसीसी/एचआर श्री रवि पांड्या एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव श्री तोषीक रियाज शामिल थे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कंपनी एवं करियर अवसरों की जानकारी दी। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की गई। ड्राइव में 58 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से प्रारंभिक रूप से 28 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. संतोष पवार, डॉ. निशा मालवी एवं सुश्री गायत्री यादव का सराहनीय योगदान रहा।
5️⃣➡️पीएमसीओई जेएच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का शुभारंभ

बैतूल/पीएमसीओई जेएच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैतूल में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान भवन भोपाल एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ 23 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे के निर्देशन, डॉ. खुशाल देवघरे के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सोनाली सैनी साहू के संयोजन में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राध्यापक, गणित विभाग डॉ. आरडी डहेरिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री घनश्याम मदान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता सोनी द्वारा की गई। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, श्रीमती अर्चना सोनारे एवं श्री राकेश पंवार उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गणित दिवस भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसी क्रम में कार्यक्रम के प्रथम दिवस विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमताओं के विकास के लिए गणित विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, संघर्ष एवं गणित में उनके अद्वितीय योगदान से परिचित कराने के लिए उन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि के साथ देखा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन गणित विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. ऋतु साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सपना चंदेल, श्री अमन गुप्ता, डॉ. स्वाती लोखंडे सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही।