सुनिए साहब…10 बजे के बाद भी बजते डीजे से नाराज है लोग..!
✓सुनिए साहब…10 बजे के बाद भी बजते डीजे से नाराज है लोग..!
परिधि न्यूज बैतूल

जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल से सटे पुलिस ग्राउंड में लगे स्वदेशी मेले को देखने के लिए लोग लालायित है।आम नागरिकों में जमकर चर्चा है कि 21 से 10 हजार रुपए देकर दुकानें लगाई है।दूर दूर से लोग मेक इन इण्डिया के दर्शन करने और कराने पहुंचे है। परीक्षाओं के दौर में स्कूली बच्चों के द्वारा भी कड़कड़ाती ठंड में नृत्य किया जा रहा है।जबकि कलेक्टर से स्कूल का टाइम ठंड की वजह से बढ़ाने की मांग हो रही है।तमाम नियम कायदे तो ताक पर है ही वहीं एक और बात से आम जनता नाराज है कि, मेले में डीजे बजाने में आखिर कोई बैन 10 बजे के बाद क्यों नहीं है।

पुलिस ने तो बीते दिनों कई डीजे संचालकों पर कार्रवाई की फिर इस मेले में लगे डीजे को सोमवार को 11.45 बजे तक भी कानफोडू गाने बजाने पर आखिर क्यों बख्श दिया। सवाल यह भी है कि जिस डीजे का साउंड महाजन हॉस्पिटल चौक तक सुनाई देता रहा लेकिन उसकी आवाज एसपी ऑफिस, कंट्रोल रूम, गंज थाना, रक्षित केंद्र और पुलिस क्वार्टर तक नहीं पहुंची।जागरूक लोगों की भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर बाकायदा इसका विरोध भी दर्ज कराया है।अब लोगों को इंतजार रहेगा नियम तोड़ने पर जुर्माना होगा या जब्ती..?