6 वर्षीय मासूम बालिका को महाराष्ट्र के तिवसा गांव से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया,आरोपी फरार
✓6 वर्षीय मासूम बालिका को महाराष्ट्र के तिवसा गांव से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया,आरोपी फरार
➡️ पुलिस महानिरीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन ने किया घटनास्थल निरीक्षण,पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं उप पुलिस अधीक्षक 4 थानों की टीम सहित स्वयं मौके पर उपस्थित,आरोपी फरार
परिधि न्यूज बैतूल
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र से 6 वर्षीय मासूम बालिका के अपहरण की गंभीर सूचना प्राप्त होते ही जिला पुलिस प्रशासन ने त्वरित एवं व्यापक सर्च ऑपरेशन संचालित कर नाबालिक बालिका के सुरक्षित दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण
फरियादी द्वारा थाना मुलताई में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 07 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे बालिका घर के सामने खेल रही थी, तभी गांव का ही एक आदतन अपराधी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। घर लौटने पर बालिका नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की परंतु सफलता न मिलने पर थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
प्रकरण में आरोपी अनिल कुशराम निवासी खड़का जामगांव, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) पर संदेह व्यक्त किया गया, जो हाल ही में अमरावती जेल से पैरोल पर रिहा हुआ है तथा उस पर पूर्व में हत्या (302), दुष्कर्म (376) एवं चोरी जैसे गंभीर अपराधों में सजा हो चुकी है।थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 1122/2025 धारा 137(2), 137 भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस का त्वरित एक्शन हाई अलर्ट एवं संयुक्त ऑपरेशन*
घटना की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री मिथिलेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन,* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी बालिका की सुरक्षित दस्तयाबी सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए।
एसडीओपी मुलताई, थाना प्रभारी मुल्ताई नरेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी आमला श्री मुकेश ठाकुर, थाना प्रभारी आठनेर विजय सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बोरदेही राधे श्याम बट्टी,चौकी प्रभारी मासौद आर एस राजपूत तथा अन्य थानों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया।
बालिका के महाराष्ट्र की ओर ले जाए जाने की पुष्टि होने पर महाराष्ट्र पुलिस को सतर्क किया गया तथा संयुक्त टीम बनाई गई।
30 किलोमीटर दूर तिवसा गांव से सुरक्षित रेस्क्यू — उल्लेखनीय सफलता
पुलिस अधीक्षक बैतूल के कुशल निर्देशन में तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन, संभावित मार्गों की घेराबंदी तथा लगातार सर्चिंग के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई।
लगातार किए गए सघन ऑपरेशन के परिणामस्वरूप
➡️ *महाराष्ट्र के मोर्शी से लगभग 30 किमी आगे स्थित तिवसा गांव से 6 वर्षीय मासूम को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।बालिका पूरी तरह सुरक्षित है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल की जनअपील
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन ने अपील की है कि—किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दें।बच्चों को अकेला छोड़ने से बचें तथा उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दें।अपहरण या किसी आपात स्थिति में 112 डायल कर पुलिस सहायता प्राप्त करें।आपकी सतर्कता और जागरूकता ही बच्चों की सुरक्षा का सबसे मजबूत आधार है।