अमरावती जेल से पैरोल पर छुटे हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य मामलों के आरोपी ने किया 6 वर्ष की मासूम बालिका का अपहरण
✓अमरावती जेल से पैरोल पर छुटे हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य मामलों के आरोपी ने किया 6 वर्ष की मासूम बालिका का अपहरण
✓रात भर ढूंढती रही पुलिस की टीमें अब तक नहीं मिला सुराग
✓घर के सामने खेल रही बच्ची को मोटर साइकिल पर बिठाकर ले गया आरोपी
बैतूल/मुलताई परिधि न्यूज

शाम करीब 6.30 बजे घर के सामने खेल रही बालिका का एक आदतन अपराधी ने अपहरण कर लिया। आरोपी बालिका को मोटर साइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गया।बालिका की उम्र 6 वर्ष बताई जा रही है।घटना मुलताई थाना क्षेत्र की है।
मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव से 6 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बच्ची को गांव का ही एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अपने साथ ले गया, जिसके बाद से वह लापता है। मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार अनिल कुशराम को मोटरसाइकिल पर बच्ची को बैठाकर ले जाते हुए ग्रामीणों ने देखा। परिजनों ने तत्काल सूचना थाने में दी।
अमरावती जेल से पैरोल पर छुटकर आया आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुछ ही दिन पहले पैरोल पर जेल से बाहर आया था। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी, 302 (हत्या) और 376 (दुष्कर्म) जैसे गंभीर अपराध के मामले दर्ज रहे हैं, जिनमें उसे सजा भी हो चुकी है। ऐसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले आरोपी द्वारा मासूम बच्ची को ले जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
दस टीम 18 घंटे से कर रही तलाश
बच्ची की तलाश के लिए दस टीम बनाई गई है। नाकाबंदी कर तलाश जारी है।पुलिस ने आसपास के जंगल क्षेत्रों, गांवों, संभावित ठिकानों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सतर्क किया गया है, ताकि आरोपी किसी अन्य इलाके में न भाग सके।
इनका कहना…
अपहरण की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। 10 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो रातभर से बच्ची की तलाश में जुटी हैं। क्षेत्र की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है।
नरेंद्र सिंह परिहार, टी आई मुलताई