सच्चाई, समर्पण और जनसेवा के प्रतीक रहे स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि12 को
✓सच्चाई, समर्पण और जनसेवा के प्रतीक रहे स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि 12 को
✓जनता के दिलों में बसते हैं स्व विनोद डागा, जिनकी राजनीति में स्वार्थ नहीं, सेवा थी
✓जिन्होंने राजनीति को सेवा और ईमानदारी की मिसाल बनाया
परिधि न्यूज बैतूल 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं बैतूल के पूर्व विधायक स्वर्गीय विनोद डागा की पुण्यतिथि 12 नवम्बर दिन बुधवार को श्रद्धा और भावनाओं से परिपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। डागा हाउस, कोठी बाजार बैतूल में सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
स्वर्गीय विनोद डागा ने अपने राजनीतिक जीवन में जनता के बीच सादगी, सेवा और ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की जिसे आज भी लोग श्रद्धा से याद करते हैं। उन्होंने हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। उनके पास जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर पहुंचा, उन्होंने बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से उसकी सहायता की। वे हमेशा सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने की प्रेरणा देते रहे।
अपने अंतिम समय में भी उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में माथा टेककर अपने प्राण त्यागे, जो उनके गहरे धार्मिक और नैतिक संस्कारों का प्रतीक था। उनका पूरा जीवन जनता की सेवा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा।
स्व. डागा के अधूरे कार्यों और जनसेवा की परंपरा को आज उनके सुपुत्र, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। उनके नेतृत्व में समाजसेवा और जनता के हितों के कार्य उसी भावना से जारी हैं जिनका बीज स्वर्गीय विनोद डागा ने बोया था।
बैतूल के राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में विनोद डागा का नाम एक ऐसी शख्सियत के रूप में दर्ज है, जिन्होंने राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, सेवा का संकल्प माना। आज भी उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की छाप हर उस व्यक्ति के दिल में है, जिसने उन्हें करीब से जाना।
12 नवम्बर को आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल होकर इस महान जनसेवक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।