मयंक भार्गव को पीएचडी अवार्ड:राजधानी भोपाल की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी से पीएचडी
✓गोंडी भाषा में प्रकाशित समाचार पत्र की बताई प्रभावशीलता
✓पीएचडी करने वाले जिले के पहले और एकमात्र हैं पत्रकार
परिधि न्यूज बैतूल

दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के प्रधान संपादक, इंडिया टीवी, पीटीआई भाषा, आकाशवाणी के संवाददाता और भोपाल और बैतूल से प्रकाशित गोंडी भाषा के अखबार लोकांचल के प्रकाशक एवं संपादक जिले के वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, विचारक एवं राजनीतिक समीक्षक मयंक भार्गव को पत्रकारिता में पीएचडी अवार्ड हुई है। श्री भार्गव बैतूल जिले के पहले और एकमात्र पत्रकार हैं जिन्होंने पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। भोपाल की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने यह पीएचडी अवार्ड की है। श्री भार्गव ने यह उपलब्धि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की प्रेरणा से और विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनजातीय भाषा गोंडी में प्रकाशित समाचार पत्र की प्रभावशीलता का बैतूल जिले के पाठकों के संदर्भ में अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।
मयंक भार्गव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पूर्वजों और माता- पिता के आशीर्वाद तथा परिवार के सदस्यों के सहयोग को दिया है जिसके कारण यह कार्य संभव हो सका है। मयंक भार्गव को पीएचडी अवार्ड होने पर जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, चिकित्सकों, सामाजिक बंधुओं, ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई दी है। राष्ट्रीय जनादेश की ओर से भी शुभकामनाएं।