बैतूल जिले को 9 वर्ष बाद मिला पूर्व सैनिक रैली आयोजन का मौका,पूर्व सैनिक, वीर नारियां, वीर मातायें, शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
✓पहली बार जिले से शामिल 1965/1971 के वार वेटरेन्स और उनकी विधवाओं कों किया गया सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बैतूल द्वारा पूर्व सैनिक जिला स्तरीय रैली /सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक वीर नारियां, वीर मातायें, शहीदों की पत्नियां, पूर्व सैनिक, विधवाएं और उनके आश्रित शामिल हुऐ।समारोह में जिले के ऐसे सभी परिवार/वीर नारियों /वीर माताओं का सम्मान किया गया जिनके पुत्रो /पति ने भारत माँ कि रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर पहली बार जिले से शामिल 1965/1971 के वार वेटरेन्स और उनकी विधवाओं कों सम्मानित किया गया जिन्होंने इस जंग में भाग लिया था।

समारोह में उन सभी विधवाओं कों भी सम्मानित किया गया जिन्होने अपने पति कों उनके सर्विस के दौरान या सेवानिवृत होने के पश्चात् खो दिया और अपने परिवार कि जिम्मेदारी अपने कांधो पर संभाल अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है..गैर पेंशन भोगी पूर्व सैनिको एवं उनकी विधवाओं कों राशि 5100/- का चेक प्रदान कर उनकी आर्थिक सहायता प्रदान कि गई एवं जिले भर से पधारे समस्त पूर्व सैनिकों कों उनके छायाचित्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।गौरतलब है कि जिले को 9 वर्ष बाद पूर्व सैनिक रैली आयोजन का अवसर मिला। और इस आयोजन को गरिमामय और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह और उनकी पूरी टीम द्वारा किए गए।

रैली में सिग्नल्स अभिलेख, EME अभिलेख, JAK राइफल अभिलेख, ARO भोपाल, Grenadiers Regt केंद्र कि URC, ECHS AF स्टेशन आमला, कुणाल हॉस्पिटल नागपुर, सतायु अस्पताल बडोरा, एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल कि टीम, पुलिस विभाग, गन लाईसेन्स विभाग द्वारा अभिलेख/मेडिकल/सेना में भर्ती सम्बंधित जानकारी, चिकित्सा समस्यायों निराकरण एवं स्थानीय प्रशासन में पूर्व सैनिको कि समस्यायों के त्वरित निराकरण हेतु स्टाल लगाए गए एवं कल्याण कारी जानकारी साझा कि गई।

इस अवसर पर आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, चीफ इंजीनियर जनरल मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी सारणी श्री कैथवार जी, पुलिस अधिकारीगण, जिला सैनिक बोर्ड के समस्त सदस्य एवं गणमान्य नागरिकगण मौजिद रहे। कैप्टेन (भारतीय नौसेना) सुमीत सिँह (से. नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि, समस्त अतिथिगण, पूर्व सैनिक, विधवाओं और उनके आश्रितो का इस अवसर कों सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।