घोड़ाडोंगरी विधायक ने किया मंत्री का स्वागत, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा
✓घोड़ाडोंगरी विधायक ने किया मंत्री का स्वागत, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा
परिधि न्यूज शाहपुर
घोड़ाडोंगरी की विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने अपने गृह निवास भौंरा में मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री (कैबिनेट मंत्री) श्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक गंगा सज्जन सिंह ने मंत्री के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए मंत्री जी के साथ हुई चर्चा बहुत ही सकारात्मक रही।
विधायक ने विश्वास जताया कि मंत्री जी के प्रयासों से उनके क्षेत्र में शिक्षा और परिवहन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। इस अवसर पर मंत्री जी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।