Betul and MP Latest News

“स्वच्छता की पाठशाला”  नवाचार को भोपाल में शाबाशी और सम्मान

✓“स्वच्छता की पाठशाला”  नवाचार को भोपाल में शाबाशी और सम्मान

✓सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को नवाचार के लिए भव्य समारोह में मिला सम्मान

परिधि न्यूज बैतूल

स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार नवाचार और उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ओमपाल सिंह भदौरिया को भोपाल में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बैतूल में  “स्वच्छता की पाठशाला” जैसे अनूठे नवाचार के लिए प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत उन्होंने एक ही दिन में 191 संस्थानों में एक साथ स्वच्छता की पाठशाला आयोजित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। जानकारी के अनुसार, यह उपलब्धि उस समय हासिल की गई थी जब श्री भदौरिया बैतूल नगर पालिका में सीएमओ के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने बिना किसी सरकारी खर्च के यह अभिनव पहल की थी।

इस अभियान के अंतर्गत 102 स्कूलों और 89 आंगनबाड़ी केंद्रों में एक साथ एक घंटे की स्वच्छता पाठशाला आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया था। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को जन आंदोलन का रूप देना था। इस अनूठी पहल के लिए पूर्व में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी ओमपाल सिंह भदौरिया को सम्मानित किया जा चुका है। भोपाल में आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रदेशभर के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगर निकायों के प्रमुख उपस्थित रहे।

सरकार का कार्यक्रम नहीं जन आंदोलन है स्वच्छता : भदौरिया

 नगर पालिका बैतूल के पूर्व एवं वर्तमान में टीकमगढ़ नपा के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक जन-आंदोलन है। यदि हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी माने, तो हमारा समाज और देश दोनों अधिक सुंदर और स्वस्थ बन सकते हैं। बैतूल में स्वच्छता की पाठशाला में 25 हजार लोगों ने शिरकत कर जो रिकॉर्ड बनाया और इसके लिए मिले सम्मान का श्रेय विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका बैतूल की टीम एवं बैतूल नगर के नागरिकों को उन्होंने दिया है। परिधि न्यूज से चर्चा में श्री भदौरिया ने कहा कि सब के प्रयास से ये अवॉर्ड रिसीव जरूर किया है पर इस  अवॉर्ड पर मेरा थोड़ा भी अधिकार नहीं है। यह अवॉर्ड बैतूल के सभी साथियों को सादर समर्पित है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.