Betul and MP Latest News

1️⃣👉थाना गंज पुलिस ने जेएच कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार,2️⃣👉NCSAM: थाना गंज में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

1️⃣👉थाना गंज पुलिस ने जेएच कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार,2️⃣👉NCSAM: थाना गंज में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

परिधि पुलिस डायरी बैतूल

थाना गंज बैतूल में दिनांक 17.12.2024 को फरियादी श्रीमती विजेता चौबे पति विजय चौबे, उम्र 63 वर्ष, निवासी सिविल लाइन गंज बैतूल, प्राध्यापक (इतिहास) एवं तत्कालीन प्राचार्य, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हाक्सर शासकीय महाविद्यालय, बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09.08.2024 से 11.09.2024 तक महालेखाकार, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा महाविद्यालय का वर्ष 2019 से 2024 तक का ऑडिट किया गया।

ऑडिट में *“गांव की बेटी योजना”* अंतर्गत हितग्राहियों को दी गई छात्रवृत्ति राशि 1.46 करोड़ की संदिग्ध भुगतान करने की जांच भी सम्मिलित थी। महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर बैतूल के आदेश से जांच दल गठित किया गया।

जांच दल की रिपोर्ट में पाया गया कि कॉलेज के कर्मचारी —
1️⃣ दीपेश डेहरिया (कंप्यूटर ऑपरेटर),
2️⃣ प्रकाश बजारे (सहायक ग्रेड-2),
3️⃣ रिंकू पाटिल (सहायक ग्रेड-3)

— द्वारा कूटरचित दस्तावेज़ एवं फर्जी बिल तैयार कर *“गांव की बेटी योजना”* के अंतर्गत शासकीय राशि को संदिग्ध बैंक खातों में जमा कर भ्रष्टाचार किया गया।

इस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120-बी भादवि एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं जेएच कॉलेज की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राकेश कुमार तिवारी (प्राचार्य) एवं विजेता चौबे (प्राचार्य) को भी अभियोजन में सम्मिलित किया गया। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपियों द्वारा गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास सहायता, तथा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत लगभग *₹2 करोड़ 43 लाख की राशि का गबन* किया गया है।

विवेचना के दौरान सायबर सेल एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रिंकू पिता ताराचंद पाटिल, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैतूल को दिनांक 07.10.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा, निरीक्षक नीरज पाल, प्रधान आरक्षक रामदास, प्रधान आरक्षक चंद्रकिशोर, आरक्षक लालसिंह, आरक्षक आकाश सेठिया, सायबर सेल आरक्षक दीपेंद्र, आरक्षक बलराम सिंह राजपूत एवं आरक्षक राजेंद्र धाडसे की विशेष भूमिका रही।

2️⃣👉NCSAM: थाना गंज में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन साइबर सेल बैतूल से आरक्षक दीपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया, जिसमें थाना प्रभारी  नीरज पाल की उपस्थिति में सभी विवेचकगण एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों — जैसे ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड आदि की जानकारी दी गई तथा इनसे बचाव के व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने कहा कि“साइबर सुरक्षा आज के समय की अत्यंत आवश्यक आवश्यकता है। बढ़ते साइबर खतरों से निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे जनता को जागरूक कर सकें और साइबर अपराधों की रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभा सकें।”इसी क्रम में, पुलिस जिम्नेज़ियम बैतूल में उपस्थित बच्चों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, जहाँ उप निरीक्षक श्री नवीन सोनकर एवं साइबर सेल से आरक्षक दीपेन्द्र सिंह ने पेम्फलेट वितरित कर बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.