PARIDHI BREAKING:WCL हॉस्पिटल के मेल वार्ड में आग लगने से अफरा तफरी, अग्निशमन दल ने 1 घंटे 15 मिनट की मशक्कत से पाया काबू
✓WCL हॉस्पिटल के मेल वार्ड में आग लगने से अफरा तफरी, अग्निशमन दल ने 1 घंटे 15 मिनट की मशक्कत से पाया काबू
गौरी पदम/परिधि न्यूज बैतूल
WCL पाथाखेड़ा में शनिवार करीब 10:46 बजे एरिया हॉस्पिटल के मेल वार्ड में भीषण अग्नि दुर्घटना हुई, जिसकी सूचना म.प्र.पा.ज.क.लि. सारनी के अग्निशमन सेवा विभाग सारनी को दी गई। अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाया गया एवं अनुमति लेकर अग्निशमन अधिकारी जगदीश शेंडे के नेतृत्व मे अग्निशमन दल फायर टेंडर MP-48D-0668 के साथ घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हुआ |
शॉर्ट सर्किट की वजह से मेल वार्ड में रखे बेड में आग लगी थी जिसके कारण पास में रखे बेड भी आग की चपेट में आ रहे थे।अग्निशमन दल द्वारा सुझबुझ से दरवाजा तोड़कर प्राथमिक अग्निशमन यंत्रो एवं अग्निशमन वाहन से होज लाइन बिछाकर आग को पुर्णतः बुझाकर अग्निशमन दल सकुशल अग्निशमन केन्द्र सारनी वापस आया | इस घटना की सम्पूर्ण कार्यवाही में अग्निशमन दल को लगभग 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा |
अग्निशमन दल में अग्निशमन विभाग प्रमुख जगदीश शेंडे , उप अग्निशमन अधिकारी हरिराम रघुवंशी , लीडिंग फायर मेन राहुल सालोड़े, रोधिश नागवंशी, फायर मेन पुष्पेन्द्र बघेल,लोकेश नकवाल, गणेश महाजन , अग्निशमन सहायक (तकनीकी) अजय डांगी शामिल रहे |