अफवाहों से दूर रहें और आपसी भाईचारे तथा सौहार्द की परंपरा बनाए रखें
✓नवरात्रि–दशहरा पर्व को लेकर दामजीपुरा चौकी में शांति समिति की बैठक
अंकित सिंह तोमर / परिधि न्यूज दामजीपुरा
आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर दामजीपुरा पुलिस चौकी में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, साफ–सफाई, यातायात नियंत्रण, विद्युत प्रबंधन तथा धार्मिक आयोजनों की अनुमति प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में थाना प्रभारी विष्णुप्रसाद मौर्य और चौकी प्रभारी रामस्वरूप रघुवंशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से दूर रहें और आपसी भाईचारे तथा सौहार्द की परंपरा को बनाए रखें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उषा नीलकमल डिकारे, जनपद सदस्य संतोष चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित लोगों ने नवरात्रि–दशहरा पर्व को शांति और सामूहिक सहयोग से सम्पन्न कराने का संकल्प लिया।