आश्चर्य किन्तु सत्य..पानी की सतह पर दो घंटे योग
✓आश्चर्य किन्तु सत्य..पानी की सतह पर दो घंटे योग
✓जिसने भी देखा दांतों तले दबाई अंगुली
परिधि न्यूज बैतूल
बैतूल के काशी तालाब में जल योग साधना करते हुए पं. रामसखा पांडे को देखने आज लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री पांडे ने नगरपालिका को आवेदन देकर जल योग साधना अनुमति भी मांगी थी।सुबह 11 बजे तालाब पर सुरक्षा व्यवस्था की गई।श्री पांडे ने जल की सतह पर शव आसन वो अन्य योग मुद्रा करीब दो घंटे तक की जिसे देख लोगो ने दांतों तले उंगली दबा ली।