ऐप नॉलेज:WhatsApp में कर लें ये सेटिंग, दिखेंगे ऑफ़लाइन
ऐप नॉलेज:WhatsApp में कर लें ये सेटिंग, दिखेंगे ऑफ़लाइन
परिधि एप नॉलेज
1. ‘लास्ट सीन’ व ‘ऑनलाइन’ स्टेटस छिपाना
सेटिंग में जाएँ: WhatsApp के सेटिंग्स में जाएँ (ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें)।
प्राइवेसी चुनें: ‘Privacy’ पर टैप करें।
‘लास्ट सीन और ऑनलाइन’ पर टैप करें।
सेटिंग्स बदलें: ‘Who can see my Last Seen?’ में ‘Nobody’ चुनें और ‘Who can see when I’m online?’ में ‘Same as Last Seen’ चुनें। अब आप ऐप खोलेंगे और मैसेज पढ़ेंगे, तो किसी को भी आपका ‘ऑनलाइन’ स्टेटस नहीं दिखेगा।
2. नोटिफिकेशन से मैसेज पढ़ना
अगर आप सिर्फ मैसेज पढ़ना चाहते हैं और ऑनलाइन नहीं दिखना चाहते, तो आप अपने फ़ोन के नोटिफिकेशन पैनल से ही मैसेज पढ़ सकते हैं। जब कोई मैसेज आता है, तो नोटिफिकेशन पैनल नीचे खींचें और वहीं से पूरा मैसेज पढ़ लें। ऐसा करने पर सेंडर को ‘ब्लू टिक’ नहीं दिखेगा और आपका ‘ऑनलाइन’ स्टेटस भी नहीं बदलेगा।
3. ऑफ़लाइन रहकर मैसेज का जवाब देना
यह एक और तरीका है, जिससे आप किसी को मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन नहीं दिखेंगे।
फ़ोन डेटा बंद करें: सबसे पहले अपने फ़ोन का वाई-फाई या मोबाइल डेटा बंद कर दें।
WhatsApp खोलें: अब WhatsApp खोलें और उस चैट में जाएँ जिसे आप जवाब देना चाहते हैं।
मैसेज टाइप करें: अपना मैसेज टाइप करके भेज दें। मैसेज भेजे जाने पर एक क्लॉक का आइकॉन (घड़ी जैसा निशान) दिखेगा।
डेटा ऑन करें: अब WhatsApp बंद करें और फिर से वाई-फाई या मोबाइल डेटा चालू करें। मैसेज ऑटोमेटिकली चला जाएगा।