Betul and MP Latest News

पत्रकारों को थैंक यू कहने एसपी निश्चल एन झारिया ने आयोजित की चाय पर चर्चा

चाय के बहाने अपने कार्यकाल का लिया फीडबैक भी

✓पत्रकारों को थैंक यू कहने एसपी निश्चल एन झारिया ने आयोजित की चाय पर चर्चा
✓चाय के बहाने अपने कार्यकाल का लिया फीडबैक भी

परिधि न्यूज बैतूल


करीब डेढ़ वर्ष बैतूल में उम्दा पुलिसिंग संभालते हुए एसपी निश्चल एन झारिया स्थानांतरण के बाद अब मुरैना में 5वी बटालियन विसबल में बतौर सेनानी पदस्थ किए गए है। देर रात राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कई जिलो के एसपी बदले गए है। इस तबादला आदेश से बैतूल भी प्रभावित हुआ है। श्योरपुर एसपी वीरेन्द्र जैन को बैतूल की कमान सौंपी गई है। स्थानांतरण आदेश के मिलने के बाद एसपी श्री झारिया ने बैतूल के प्रिंट, इलेक्ट्रिानिक एवं वेब मीडिया से चाय पर चर्चा की और कार्यकाल के दौरान मीडिया से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चाय पर पत्रकारों से चर्चा करने और अपने ही कार्यकाल का फीडबैक लेने वाले निश्चल एन झारिया संभवत: पहले एसपी बन गए। आम तौर पर अधिकारी तबादला आदेश आने के बाद नए अधिकारी या अधीनस्थ को चार्ज देकर जिले से विदा हो जाते है। एसपी निश्चल एन झारिया द्वारा जिस तरह से स्वस्थ परम्परा का निर्वहन किया उसकी सभी सराहना कर रहे है। इस दौरान एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी सुनील लाटा भी मौजूद रहे।


गौवंश तस्करी और बालिकाओं की गुमशुदगी/अपहरण बड़ी समस्या
बैतूल जिले में आमद देते ही एसपी निश्चल एन झारिया ने बैतूल के रास्ते महाराष्ट्र एवं अन्य प्रांतों तक होने वाली गौतस्करी के नेटवर्क पर काम करना शुरु किया था। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक पहलु पर अध्ययन किया और गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भी काफी प्रयास किए। श्री झारिया के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने सेल्टर हाऊस बंद करने के निर्णय के बाद उम्मीद की जा रही थी कि गौ तस्करी के मामलों में कमी आएगी लेकिन असर उल्टा हुआ और गौ तस्करी और बढ़ गई। उन्होंने बताया कि जिले में गौ तस्करी का तगड़ा नेटवर्क है। जिस तरह से उन्होंने इस गंभीर विषय पर काम किया और इस नेटवर्क की पड़ताल की है उससे भविष्य में भी बैतूल पुलिस को इस नेटवर्क पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। जिले की एक गंभीर समस्या नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी रही है। इसके लिए जिला पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है, एसपी ने साझा प्रयास से इस तरह के अपराध को नियंत्रित करने की कार्ययोजना बनाई और उस पर काम भी किया जिसका परिणाम यह रहा कि एक वर्ष में इस तरह के मामलों में 46 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। बैतूल जिले के मीडिया द्वारा पुलिसिंग में किए गए सहयोग के लिए उन्होंने आभार माना साथ ही एसपी ने जिस तरह से अपराधों की जानकारी के लिए पुलिस मीडिया वाट्सएप गु्रप को सक्रिय किया उससे मीडिया और पुलिस के बीच एक सेतु बना। एसपी झारिया के नेतृत्व में बैतूल जिले में कुछ नवाचार किए गए जिसमें प्रयास एक कोशिश कार्यक्रम बालिका जागरुकता के लिए तथा पारिवारिक कलह से होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए सखी परामर्श केन्द्र भी स्थापित किया।
बैतूल का मीडिया जागरुक -एसपी श्री झारिया
एसपी श्री झारिया ने कहा कि करीब 12 जिलों में उनका ट्रांसफर हुआ है। इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक सक्रिय मीडिया बैतूल में देखा। कई बार मीडिया के माध्यम से भी पुलिस को कई अपराधों की जानकारी मिली। कई मामलों में बैतूल का मीडिया एक अच्छी पुलिसिंग में भी सहयोगी बना। श्री झारिया ने बैतूल के मीडिया से भविष्य में भी इसी तरह विभाग को सहयोग की अपेक्षा की। श्री झारिया 10 सितंबर को नए एसपी वीरेन्द्र जैन या एएसपी कमला जोशी को चार्ज सौंपकर बैतूल से विदा होंगे।

एक साक्षात्कार परिधि के पिटारे से

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.