बैतूल के सुरक्षा तंत्र की कमान संभालेंगे एसपी वीरेंद्र जैन, IPS निश्चल एन झारिया का मुरैना तबादला
✓बैतूल के सुरक्षा तंत्र की कमान संभालेंगे एसपी वीरेंद्र जैन, IPS निश्चल एन झारिया का मुरैना तबादला
परिधि न्यूज बैतूल
2016 बैच के आईपीएस वीरेंद्र जैन अब बैतूल की कमान संभालेंगे।बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया को सेनानी 5वी वाहिनी विसबल मुरैना बनाया गया है।जल्द ही जिले के सुरक्षातंत्र की कमान संभालने वाले वीरेंद्र जैन ने 14 अगस्त 2023 को मऊगंज जिले में प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था. मऊगंज जिले में 1 वर्ष पूरा होने के बाद एसपी वीरेंद्र जैन का तबादला बेहतर कार्य प्रणाली को देखते हुए श्योपुर जैसे बड़े जिले में किया गया था। गौरतलब है कि मऊगंज जिले की मांग लगभग 30 वर्षों से चली आ रही थी और 15 अगस्त 2023 को मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 व नया जिला बना इस दौरान प्रथम एसपी के रूप में वीरेंद्र जैन ने पदभार ग्रहण किया था।जिस समय श्री जैन का तबादला श्योरपुर किया गया तब श्योपुर की विजयनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था। बतौर एसपी श्री जैन के लिए बैतूल तीसरा जिला है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके के गृह जिले में एसपी वीरेंद्र जैन को जिम्मेदारी मिलने की खबर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है। इधर मुरैना स्थानांतरित किए गए एसपी निश्चल एन झारिया को बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान प्रयास एक कोशिश, सखी परामर्श केंद्र एवं अपराध नियंत्रण एवं सामुदायिक पुलिसिंग के लिए याद किया जाएगा।
आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची