Betul and MP Latest News

अब दीनदयाल रसोई में मिलेगा पांच रुपए में भरपेट भोजन,विधायक खंडेलवाल ने किया शुभारंभ, मजदूरो को परोसा पोहा 

✓अब दीनदयाल रसोई में मिलेगा पांच रुपए में भरपेट भोजन,विधायक खंडेलवाल ने किया शुभारंभ, मजदूरो को परोसा पोहा 
परिधि न्यूज बैतूल 


गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई दीनदयाल रसोई का संचालन पुनः रविवार 31 अगस्त से शुरू हुआ। इसका शुभारंभ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल ने किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रजापति,  विकास मिश्रा,  विक्रम वैद्य, श्रीमती ममता मालवी, उपाध्यक्ष महेश राठौर, सीएमओ सतीष मटसेनिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि शासन और समाज के सहयोग से शुरू हुई यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। बैतूल का मॉडल प्रदेश में सबसे सफल माना गया है और अब भी इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मजदूरों और जरूरतमंदों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।


उन्होंने सुझाव दिया कि मजदूर वर्ग के लिए सुबह नाश्ता और चाय की व्यवस्था भी की जानी चाहिए, क्योंकि अधिकांश मजदूर दिन के समय भोजन के लिए घर नहीं लौट पाते। इस प्रस्ताव का सभी ने स्वागत किया और इसे जल्द लागू करने की सहमति जताई।श्री खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और समाज का साझा दायित्व है कि कोई भी गरीब या मजदूर भूखा न रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जन्मदिन या पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर दीनदयाल रसोई में सहयोग कर इस सेवा को और मजबूत करें।ज्ञात हो कि बैतूल में दीनदयाल रसोई की शुरुआत वर्ष 2015-16 में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग से की थी। बाद में यह पहल पूरे प्रदेश में एक मॉडल योजना के रूप में लागू हुई। वर्तमान में रसोई का संचालन विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा किया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.