Betul and MP Latest News

टिगरिया रोड पर शुभारंभ हेरिटेज फेज-2 का भव्य शुभारंभ

आश्रम निर्माण के लिए दान की 5000 वर्गफुट भूमि

✓टिगरिया रोड पर शुभारंभ हेरिटेज फेज-2 का भव्य शुभारंभ
✓आश्रम निर्माण के लिए दान की 5000 वर्गफुट भूमि
परिधि न्यूज बैतूल

टिगरिया रोड शनिवार को आध्यात्मिकता और विकास का संगम देखने को मिला। शुभारंभ हेरिटेज फेज-2 का शुभारंभ महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी महाराज (पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्रीधाम वृंदावन) के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर हेरिटेज के संप्रवर्तक अभिजर हुसैन और जीवेश पंडाग्रे ने आश्रम निर्माण हेतु 5000 वर्गफुट भूमि भेंट कर भक्ति और सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
आयोजकों ने बताया कि शुभारंभ हेरिटेज में टीएसपी अप्रूव्ड और रेरा रजिस्टर्ड आवासीय प्लॉट आसान किस्तों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फेस-1 की सफलता के बाद लॉन्च हुए फेस-2 को लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी महाराज ने इस स्थल को “जाग्रत शिवभूमि” बताते हुए घोषणा की कि यहां एक भव्य आश्रम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, यहां की भूमि में अलग ही ऊर्जा विद्यमान प्रतीत हो रही है “हम भी सोच रहे हैं कि यहीं बस जाएं। आप सभी भी यहां निवास करें, हम आसपास के रहने वाले परिवारों का संरक्षण करेंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी ने माहौल को आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया। पूरे आयोजन में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.