Betul and MP Latest News

PARIDHI BREAKING:कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की दामजीपुरा में RAID 

इटारसी से महाराष्ट्र के ट्रक में भरकर लाई जा रही थी यूरिया, 300 बोरी जब्त

✓कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की दामजीपुरा में RAID 
✓इटारसी से महाराष्ट्र के ट्रक में भरकर लाई जा रही थी यूरिया, 300 बोरी जब्त
✓दामजीपुरा में नरेन्द्र राठौर के घर मिले 30 गैस सिलेण्डर, 11 खाली, 19 भरे
परिधि न्यूज बैतूल
फाइल फोटो

एक तरफ यूरिया की कालाबाजारी एवं यूरिया की किल्लत को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, किसान परेशान है। किसानों को आसानी से यूरिया मिले इसलिए शासन भी प्रयासरत है ऐसे में जिले के भीमपुर विकासखंड के दूरस्थ दामजीपुरा क्षेत्र में ट्रक में करीब 300 बोरी यूरिया कलेक्टर ने रेड डालकर पकड़ी। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को जब महाराष्ट्र के ट्रक में यूरिया परिवहन की सूचना मिली तो उन्होंने एसडीएम अजीत मरावी को रेड के लिए निर्देशित किया।

राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने शाम करीब 4.30 बजे दामजीपुरा के सांवरिया कृषि सेवा केंद्र पहुंचे ट्रक से करीब 300 बैग यूरिया जब्त की। यह यूरिया दामजीपुरा निवासी लायसेंस धारक नरेन्द्र राठौर का होना बताया जा रहा है, लेकिन अब तक नरेन्द्र राठौर ने इस संबंध में कोई जानकारी एसडीएम एवं पुलिस को नहीं दी है।न ही यूरिया के वैध होने संबंधी दस्तावेज ही प्रस्तुत किए। इस मामले में पड़ताल जारी है। इसके अलावा नरेन्द्र राठौर के निवास पर डाली गई रेड में 30 गैस सिलेण्डर भी मिले है, जिनमें 19 भरे हुए एवं 11 खाली बताए जा रहे है।
महाराष्ट्र के ट्रक में इटारसी से दामजीपुरा लाई गई यूरिया


इस संबंध में एसडीएम अजीत द्वारा यूरिया दामजीपुरा तक लाने वाले ट्रक ड्राइवर से भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई कि यूरिया महाराष्ट्र के ट्रक क्रमांक MH 29 T 1732 में परिवहन की जा रही थी। यूरिया की बोरियों का बिल एवं बिल्टी आदी कुछ उपलब्ध नहीं है।कृषि सेवा केंद्र के संचालक नरेन्द्र राठौर इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी टीम को नहीं दी है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है कि टीम द्वारा बारीकी से पड़ताल की जा रही है। यदि अधिकृत नहीं है तो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। नरेन्द्र राठौर द्वारा यदि यूरिया से संबंधित प्रमाण नहीं दिए गए तो उन पर एफआईआर कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टीम इटारसी से यूरिया कनेक्शन की गहन पड़ताल कर रही है।
इनका कहना…
सूचना मिलने पर एसडीएम एवं पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई कर ट्रक से यूरिया की करीब 300 बोरिया एवं 30 गैस की टंकी जब्त की है। इस संबंध में जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर बैतूल 

शाम को सांवरिया कृषि केंद्र में महाराष्ट्र के ट्रक से उतारी जा रही यूरिया की बोरिया जब्त की है।केंद्र में कुछ पुरानी यूरिया भी है इसके बिल आदि भी उपलब्ध नहीं है। ट्रक और यूरिया जब्त किया गया है।कारवाई जारी है।

अजीत मरावी, एसडीएम भैंसदेही

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.