Betul and MP Latest News

PARIDHI BREAKING:ऋषि पंचमी पर नर्मदा स्नान के लिए नागपुर से नर्मदापुरम जा रही ट्रैवलर बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 बालिका सहित 22 श्रद्धालु घायल

108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने CMHO को दी कॉल पर सूचना, तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे CMHO ने शुरू किया घायलों का उपचार, सी एस सहित अन्य विशेषज्ञों को भी बुलाया

✓108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने CMHO को दी कॉल पर सूचना, तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे CMHO ने शुरू किया घायलों का उपचार, सी एस सहित अन्य विशेषज्ञों को भी बुलाया

✓ऋषि पंचमी पर नर्मदा स्नान के लिए नागपुर से नर्मदापुरम जा रही ट्रैवलर बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 बालिका सहित 22 श्रद्धालु घायल

✓सुबह 4 बजे नीमपानी के पास हुआ हादसा, ड्राइवर को झपकी आने से दुर्घटना के कयास

परिधि न्यूज बैतूल


गुरुवार सुबह नागपुर से नर्मदा पुरम जा रही ट्रैवलर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में  अधिकांश महिला श्रद्धालु यात्रा कर रही थी जो ऋषि पंचमी पर मां नर्मदा स्नान के लिए नर्मदापुरम जा रही थी। सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच ट्रैवलर बस नीमपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसकी वजह से 21 श्रद्धालु महिलाएं एवं एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई ।

108 एंबुलेंस एवं 100 डायल एवं अन्य वाहनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना की सूचना 108 के चालक द्वारा सीएमएचओ डॉक्टर मनोज हूरमाड़े को दी गई सूचना मिलते ही तत्काल डॉ हूरमाड़े जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार प्रारंभ किया।

उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पांच घायल महिलाओं एवं एक बच्ची का एक्सरे परीक्षण करवाया इसके अलावा जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर श्रेयांश से चार घायल महिलाओं को भर्ती कराया गया ।डॉ हूरमाड़े ने स्वयं सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीश घोरे,सर्जिकल स्पेशलिस्ट एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ को कॉल करके हॉस्पिटल बुलाया और घायलों का उपचार विशेषज्ञों से प्रारंभ कराया। सभी घायलों की पीएमएलसी बनाकर ड्यूटी डॉ श्रेयांश ठाकुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

हाईवे हादसे के तुरंत बाद पुलिस दल ने किया सुरक्षित रेस्क्यू लापरवाह चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध, बस का गेट हो गया था जाम

नीमपानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी सीमेंटेड नाली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का दरवाज़ा जाम हो गया और महिलाएं भीतर फंस गईं। क्षणभर में स्थिति गंभीर हो गई और बड़ी जनहानि की आशंका उत्पन्न हो गई।इसी दौरान थाना शाहपुर पुलिस का गश्ती दल, जो संयोगवश मात्र दो मिनट की दूरी पर था, तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए साहस और तत्परता का परिचय देते हुए इमरजेंसी गेट खोलकर एक-एक कर सभी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। तत्पश्चात घायल महिलाओं को एंबुलेंस के माध्यम से बैतूल जिला अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संभावित बड़ी त्रासदी टल गई। यदि दल समय पर मौके पर न पहुंचता तो वाहन में आग लगने और भारी जनहानि की आशंका थी।इस रेस्क्यू अभियान में प्रधान आरक्षक शिवलाल कलमें, आरक्षक नीरज पांडे एवं प्राइवेट ड्राइवर छुट्टन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके साहस, सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता से 30 महिलाओं की जान बच सकी।लापरवाह वाहन चालक के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक बैतूल  निश्चल एन. झारिया ने उक्त पुलिसकर्मियों के कर्तव्यपरायणता एवं वीरता की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.