माटी गणेश–सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत आठनेर और बैतूल में प्रशिक्षण आयोजित
✓माटी गणेश–सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत आठनेर और बैतूल में प्रशिक्षण आयोजित
✓प्रतिभागियों को मिट्टी से इको-फ्रेंडली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा निर्माण का दिया प्रशिक्षण
परिधि न्यूज बैतूल
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे “माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान”के अंतर्गत नगर पालिका सभाकक्ष बैतूल में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मिट्टी से गणेश जी की इको-फ्रेंडली प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण आयोजित किया। इस कार्यशालाओं में बैतूल से प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता मालवी ने प्रतिभागियों को भगवान गणेश की मिट्टी से सुंदर और आसान प्रतिमाएं बनाने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों में पिंटू काकोडिया, उपसरपंच गुड़ी सुनील कवडे, नगर पालिका पार्षद मोती वार्ड श्रीमती प्रतिभा धोटे, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति से श्रीमती गौरी बालापुरे, नवांकुर संस्था प्रदीपन से श्रीमती रेखा गुजरे सहित प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष और सचिव, नवांकुर सखियों,परामर्शदाता एवं सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों को न केवल मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के संदेश से भी जोड़ा गया।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी गणेशोत्सव में घर-घर मिट्टी के गणेश विराजें और विसर्जन भी पर्यावरण हितैषी ढंग से हो, जिससे परंपरा और प्रकृति दोनों का संरक्षण हो सके। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर सखियों एवं सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों को इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण देकर, पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
परिषद का प्रशिक्षित नेटवर्क गांव-गांव में लोगों को मिट्टी से गणेश जी की इको-फ्रेंडली प्रतिमा बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित कर रहा है। इसी क्रम में बैतूल जिले में सभी विकासखंड मुख्यालयों पर 17 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रशिक्षण सह प्रस्फुटन समिति सक्रियकरण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। बैतूल के साथ आठनेर विकासखण्ड में भी इसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य राजू सलामे सहित वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे।