पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का दु:खद निधन
पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का दु:खद निधन
परिधि न्यूज बैतूल
पंजाबी समाज और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का आज 18 अगस्त सोमवार को तड़के 3.35 बजे दुःखद निधन हो गया है ।अंतिम यात्रा उनके निवास ताप्ती टावर, कॉलेज रोड बैतूल से निकाली जाएगी ।अंतिम यात्रा के समय की सूचना अगले संदेश में दी जाएगी। परिधि न्यूज की ओर से श्री आहूजा को सादर श्रद्धांजलि।