नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा आज पहुंच रहे है बैतूल, जगह जगह होगा स्वागत
✓नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा आज पहुंच रहे है बैतूल, जगह जगह होगा स्वागत
परिधि न्यूज बैतूल
जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निलय विनोद डागा का जिले में प्रथम आगमन आज 18 अगस्त सोमवार को हो रहा है । जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर जिले भर में कार्यकर्ता श्री डागा के स्वागत के लिए उत्साहित है।भोपाल से बैतूल आते वक्त सुबह 11 बजे बैतूल जिले के धार पहुंचेंगे जहॉ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैतूल की ओर आगमन होगा जहॉ जगह जगह पर स्वागत होगा। श्री डागा सुबह 11.30 बजे भौरा, दोप. 12.00 बजे शाहपुर, 12.30 बजे बरेठा, 12.45 कान्हावाडी जोड, 1.00 बजे पाढ़र, 1.15 बासपानी, 1.30 भारतभारती, 1.40 सोनाघाटी, 1.45 टिकारी नाका, 1.50 बी.ओ.एल., 2.00 बजे गेंदा चौक, 2.10 कारगिल चौक में दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 2.20 गुरूद्वारा में पूजन, 2.25 मैकेेनिक चौक, 2.30 कांतिशिवा चौक, 2.40 टांगा स्टेण्ड पर फलों द्वारा तुलादान, 2.50 शिवाजी चौक पर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.00 बजे रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.10 अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.20 महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.25 राजा भोज चौक पर राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.30 बस स्टेण्ड पर सरदार विष्णुगोंड की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.40 लल्ली चौक पुराने शिव मंदिर में पूजन अर्चन पश्चात 3.50 पर गांधी चौक महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डागा हाउस में स्वागत पश्चात 4.30 बजे से जिले के सभी पूर्व विधायक, सभी ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्षों के साथ संगठन पर चर्चा करेंगे। श्री डागा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर राजनीतिज्ञ इसे जिला कांग्रेस में डागा युग की शुरुआत मान रहे है।