वार्डवासियों ने दबोचा चोर, फिर पुलिस को दी सूचना
✓वार्डवासियों ने दबोचा चोर, फिर पुलिस को दी सूचना
✓सिविल लाईन में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा
परिधि न्यूज बैतूल
बैतूल शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिन दहाड़े ताले टूट जाते है। बुधवार को सिविल लाईन क्षेत्र में एक चोर को वार्डवासियों ने रंगे हाथो पकड़ दिया।
वार्ड वासियों ने चोरी करते चोर को वार्डवासियों ने धर दबोचा और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गंज थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 5.30 बजे सिविल लाईन में एलआईसी कार्यालय के पीछे कैपेलो सैलून के पास श्री घिडोडे के निवास के सामने खड़ी कार से एक युवक ने म्यूजिक सिस्टम एम अन्य चीजे चुराने का प्रयास किया। कुछ लोगों की नजर पड़ते ही वार्डवासियों ने चोर को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटो में गंंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार इस चोर ने पहले सडक़ के उस पार से बाईक चुराई और इसी बाईक को कार के सामने अड़ाकर चोरी करता पाया गया। बाईक एवं कार के मालिक गंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे है।