झल्लार में रुद्रानी किसान सेवा केंद्र के डीलर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मांगी रिश्वत
रिश्वत के लिए सील किया पेट्रोल पंप, फिर 50 हजार लेकर खोला, अधिकारी कैमरे में कैद
✓रिश्वत के लिए सील किया पेट्रोल पंप, फिर 50 हजार लेकर खोला, अधिकारी कैमरे में कैद
✓झल्लार में रुद्रानी किसान सेवा केंद्र के डीलर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मांगी रिश्वत
✓जांच के नाम पर नियमों की उड़ाई धज्जियां, सीसीटीवी फुटेज में खुला पूरा खेल
परिधि न्यूज बैतूल
झल्लार में स्थित रुद्रानी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि भैंसदेही के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मदास ने जांच की आड़ में पहले पंप को जबरन सील किया और फिर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर उसे दोबारा खुलवाया। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। पंप डीलर नयन कुमार आर्य ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की है और दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीलर का कहना है कि 29 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मदास अकेले ही जांच के नाम पर उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे और बिना संयुक्त टीम, बिना सेल्स ऑफिसर, नापतौल या राजस्व विभाग की उपस्थिति के तत्काल बिक्री रोकने का मौखिक आदेश दिया। पंप मैनेजर प्रदीप चंदेल द्वारा जांच में पूरा सहयोग दिया गया, परंतु अधिकारी ने 2:45 बजे पंचनामा बनाकर पंप को सील कर दिया।
– जांच के नाम पर नियमों का मजाक
खास बात यह है कि बारिश के समय छाते और प्लास्टिक की पन्नियों के सहारे टैंकों की जांच की गई, जो कि आईओसी की मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन के मुताबिक पूरी तरह से अनुचित और अवैज्ञानिक है। जांच दल को सभी वैध दस्तावेज स्टॉक रजिस्टर, घनत्व रजिस्टर, नापतौल प्रमाणपत्र, एक्सप्लोसिव लाइसेंस, अग्निशमन प्रमाणपत्र दिए गए, नोजल से पेट्रोल और डीजल की मात्रा की कोनिकल माप जांच की गई, दोनों सही पाए गए, फिर भी अधिकारी ने पंप को सील कर दिया।
– आईओसी की जांच रिपोर्ट में सब कुछ सही, फिर भी रिश्वत के बिना नहीं खुला पंप
30 जुलाई को आईओसी वेंडर की टेक्निकल टीम ने टैंक की गहराई से जांच की। रिपोर्ट में टैंक में पानी की मात्रा टोलरेंस लिमिट के भीतर पाई गई। रिपोर्ट उसी दिन विभाग को सौंप दी गई, बावजूद इसके अधिकारी द्वारा जानबूझकर पंप को डीसील नहीं किया गया। उल्टा, सूत्रों के अनुसार डीलर पर रिश्वत देने का दबाव बनाया गया। बदनामी और सामाजिक दबाव से मजबूर होकर अंततः डीलर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत दी, तब 1 अगस्त को दोपहर 1 बजे पंचों के समक्ष जांच कर पंप को डीसील किया गया। इस लेनदेन की पूरी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
– उपभोक्ताओं को हुई भारी परेशानी, किसान परेशान
रुद्रानी किसान सेवा केंद्र झल्लार क्षेत्र का एकमात्र पेट्रोल पंप है, जो किसानों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए संचालित है। पंप बंद होने से इस क्षेत्र में भारी असुविधा उत्पन्न हुई, किसानों को डीजल न मिलने से कृषि कार्य प्रभावित हुए और जनता में रोष फैल गया।
– डीलर ने की कलेक्टर से लिखित शिकायत
डीलर नयन कुमार आर्य ने जिला कलेक्टर को सौंपे गए शिकायती पत्र में पूरी घटना का ब्यौरा देते हुए सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया। सोशल मीडिया और जिला कलेक्टर के फेसबुक पेज पर भी 29 जुलाई को ही पंप सील होने की खबर प्रसारित कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर भ्रष्टाचार और प्रमाणिक वीडियो फुटेज के सामने आने के बाद क्या कदम उठाता है। दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होगी या फिर सिस्टम की चुप्पी एक बार फिर रिश्वतखोरी को संरक्षण देगी।